80 अपात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की हिदायत

जासं, ऊंज (भदोही) : विकास खंड डीघ सभागार में बुधवार को साप्ताहिक बैठक खंड विकास अधिकारी आजम अली की अ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 08:12 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 08:12 PM (IST)
80 अपात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की हिदायत
80 अपात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की हिदायत

जासं, ऊंज (भदोही) : विकास खंड डीघ सभागार में बुधवार को साप्ताहिक बैठक खंड विकास अधिकारी आजम अली की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जहां वर्ष 2016-17 व 18 में मिले कुल 130 अपात्र पीएम आवास लाभार्थियों में से 80 द्वारा धनराशि वापस न करने के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी है। वहीं आवास, पेंशन योजना एवं शौचालय समेत अन्य लाभार्थी विकासपरक योजनाओं की प्रगति सहित जनसुनवाई एवं आइजीआरएस शिकायतों के निस्तारण की विस्तार से समीक्षा की। बताया कि कुल अपात्र लाभार्थियों में से अब तक 50 यूटीआर के माध्यम से धनराशि तो वापस कर दी लेकिन 80 द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। सहायक लेखाकार विनय शंकर शुक्ल को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि 24 सितंबर तक यूटीआर के माध्यम से अपात्र लाभार्थियों द्वारा धनराशि नहीं जमा कराया जाता है तो उनके खिलाफ नियमानुसार संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। साथ ही साथ उक्त दोनों द्वितीय वर्ष के 122 ऐसे लाभार्थी जिनके द्वारा आवास निर्माण का कार्य अब तक पूरा नहीं कराया गया है उनके खिलाफ भी नियम संगत तरीके से कार्यवाही की जाएगी। बैठक में एडीओ पंचायत अजय पांडेय, रामाशीष चौधरी, संजय ¨सह चौहान, संजय दुबे, विनोद गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी