प्रमुख ट्रेनों का रूट बदला, बढ़ी यात्रियों की मुसीबत

लखनऊ-राय बरेली सेक्शन में गुरुवार से शुरू नान इंटरलाकिग कार्य के चलते रेलखंड की कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। अप-डाउन पंजाब मेल को वाराणसी सुल्तानपुर वाया जफराबाद रेलमार्ग से चलाया गया जबकि 14219-20 इंटरसिटी एक्सप्रेस को वाराणसी-लखनऊ के बजाए रायबरेली तक चलाया गया। आगामी 24 नवंबर तक नीलांचल व अर्चना एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी। उधर प्रमुख ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन होने से यात्रियों के सामने गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 07:23 PM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 06:04 AM (IST)
प्रमुख ट्रेनों का रूट बदला, बढ़ी यात्रियों की मुसीबत
प्रमुख ट्रेनों का रूट बदला, बढ़ी यात्रियों की मुसीबत

जासं, भदोही : लखनऊ-रायबरेली सेक्शन में गुरुवार से शुरू नॉन इंटरलाकिग कार्य के चलते रेलखंड की कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। अप-डाउन पंजाब मेल को वाराणसी सुल्तानपुर वाया जफराबाद रेलमार्ग से चलाया गया जबकि 14219-20 इंटरसिटी एक्सप्रेस को वाराणसी-लखनऊ के बजाए रायबरेली तक चलाया गया। 24 नवंबर तक नीलांचल व अर्चना एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी। उधर प्रमुख ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन होने से यात्रियों के सामने गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है।

chat bot
आपका साथी