विद्युत उपकेंद्र की भूमि से हटवाया अवैध कब्जा

जागरण संवाददाता औराई (भदोही) औराई तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कनेहरी गांव में बन रहे ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Dec 2020 05:21 PM (IST) Updated:Fri, 11 Dec 2020 05:21 PM (IST)
विद्युत उपकेंद्र की भूमि से हटवाया अवैध कब्जा
विद्युत उपकेंद्र की भूमि से हटवाया अवैध कब्जा

जागरण संवाददाता, औराई (भदोही) : औराई तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कनेहरी गांव में बन रहे विद्युत उपकेंद्र की भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को लेकर तहसील प्रशासन ने सख्त रूख अख्तियार कर लिया है। शुक्रवार को मय फोर्स पहुंचे एसडीएम औराई आशीष मिश्र ने कब्जा हटवाने की कार्रवाई की। इस दौरान कब्जा धारकों में अफरातफरी की स्थिति बनी रही।

कनेहरी गांव में 19 बीघे ग्राम समाज की भूमि पर विद्युत उपकेंद्र का निर्माण कराया जा रहा है। भूमि पर करीब 26 परिवारों ने कब्जा कर रखा है। निर्माण कार्य में आ रही दिक्कतों को देखते हुए तहसील की ओर से नोटिस जारी कर सभी को कब्जा हटाने का निर्देश दिया गया था। इसके बाद भी लोग नहीं हट रहे थे। ऐसे में एसडीएम ने शुक्रवार को थाना प्रभारी श्रीकांत राय व मय फोर्स पहुंचकर कब्जा हटवाने की कार्रवाई की। 26 में से आठ कब्जाधारकों को हटाया गया, जबकि शेष 18 को एक सप्ताह में अपना निर्माण हटा लेने के लिए निर्देशित किया गया। चेताया गया कि कब्जा न हटाने पर इसके बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उधर इस कार्रवाई से कब्जाधारकों में हलचल मची रही।

chat bot
आपका साथी