कैसे रोकेंगे दिमागी बुखार, गुरुजन नौनिहालों को देंगे ज्ञान

कैसे रोकेंगे दिमागी बुखार गुरुजन नौनिहालों को देंगे इसका ज्ञान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jun 2022 03:24 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jun 2022 03:24 PM (IST)
कैसे रोकेंगे दिमागी बुखार, गुरुजन नौनिहालों को देंगे ज्ञान
कैसे रोकेंगे दिमागी बुखार, गुरुजन नौनिहालों को देंगे ज्ञान

कैसे रोकेंगे दिमागी बुखार, गुरुजन नौनिहालों को देंगे ज्ञान

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : बारिश के मौसम में संक्रामक बीमारियां पांव पसारने लगती है। जरा सी लापरवाही पर लोग संक्रामक बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रामक बीमारियों व दीमागी बुखार की रोकथाम को एक से 31 जुलाई तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान में परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों के गुरुजन भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पूरे माह तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। विद्यालयों में बच्चे भी इसे लेकर जागरूक हों, इसके लिए प्रत्येक दिन सुबह की प्रार्थना में बच्चों को दिमागी बुखार व संक्रामक बीमारियों से सुरक्षित रहने का संदेश दिया जाएगा। उन्हें शुद्ध पानी पीने से लेकर शौचालय का प्रयोग करने, खुले में शौच से होने वाले नुकसान की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही कोई बच्चा दो दिन से स्कूल नहीं आ रहा है तो उसके बारे में विद्यालय प्रबंध समितियों से जानकारी ली जाएगी। बच्चों व अभिभावकों में जागरुकता लाने के लिए प्रभात फेरी, रैली का आयोजन करने के साथ प्रबंध समिति के सदस्यों संग बैठक कर दिमागी बुखार पर चर्चा होगी। प्रधानाध्यापक नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।

बच्चों को स्वास्थ्य से संबंधित सारी जानकारी दी जाएगी। सुबह की प्रार्थना में उन्हें एक स्वस्थ व्यक्ति की दिनचर्या के साथ उसके अमल में लाने को कहा जाएगा। उनसे यह भी पूछा जाएगा कि वे नियमों का कितना पालन कर रहे हैं।

भूपेंद्र नारायण सिंह, बीएसए।

chat bot
आपका साथी