अंतरजनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता में डीघ जोन रहा प्रथम

बुधवार को श्रीशिवकरन मिश्र इंटर कालेज इटहरा में चल रहे तीन दिवसीय जनपदीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने सतरंगी छटा बिखेर कर लोगों को रोमांचित कर दिया। अंतर्जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर मुख्यअतिथि के रुप में उपस्थित रहीं जिला पंचायत अध्यक्ष काजल यादव व जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार चौरसिया ने विजेताओं को ट्राफी और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में डीघ जोन 2

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 11:47 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 11:50 PM (IST)
अंतरजनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता में डीघ जोन रहा प्रथम
अंतरजनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता में डीघ जोन रहा प्रथम

जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी (भदोही) : श्रीशिवकरन मिश्र इंटर कालेज इटहरा में बुधवार को चल रहे तीन दिवसीय जनपदीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने सतरंगी छटा बिखेर कर लोगों को रोमांचित कर दिया। अंतरजनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं जिला पंचायत अध्यक्ष काजल यादव व जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार चौरसिया ने विजेताओं को ट्राफी और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में डीघ जोन 287 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहा। 226 अंक प्राप्त कर भदोही जोन दूसरे स्थान पर रहा। जबकि ज्ञानपुर जोन फिसड्डी रहा और सिर्फ 44 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहा। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में शिवकरन मिश्रा इंटर कालेज की छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से समां बांध दिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यालयों के शिक्षकों को मेजबान विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया। सफल आयोजन और बेहतर प्रबंधन के लिए मेजबान विद्यालय परिवार की प्रसंशा की गई। इस मौके पर सचिव शंभूनाथ पांडेय, कमलाशंकर मिश्र, मेवालाल मिश्र, रामधर पांडेय, आदित्य नारायण ¨सह सहित बड़ी संख्या में सभ्रांतजन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी