मंजूरी के आठ माह बाद भी निर्यात भवन में नहीं लगी लिफ्ट

जासं भदोही भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) द्वारा स्थापित निर्यात भवन में नई लिफ्ट लगान

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 04:10 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 04:10 PM (IST)
मंजूरी के आठ माह बाद भी निर्यात भवन में नहीं लगी लिफ्ट
मंजूरी के आठ माह बाद भी निर्यात भवन में नहीं लगी लिफ्ट

जासं, भदोही : भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) द्वारा स्थापित निर्यात भवन में नई लिफ्ट लगाने की योजना परवान नहीं चढ़ सकी। जबकि इसके लिए आठ माह पहले शासन ने मंजूरी प्रदान करते हुए 20 लाख के स्टीमेट कर स्वीकृत कर लिया था। शासन से मंजूरी व स्टीमेट परीक्षण के बाद टेंडर भी जारी किया गया था लेकिन अभी तक लिफ्ट नहीं लगी। बीडा अधिकारियों ने मार्च के अंत तक नई लिफ्ट लगाने का भरोसा दिलाया था। अधिशासी अभियंता ओपी सिंह ने बताया कि नई लिफ्ट लगवाने के लिए शासन से स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर जारी किया गया था लेकिन किसी प्रतिष्ठित संस्था ने आवेदन नहीं किया। इसलिए उसे निरस्त कर दिया गया। जल्द ही नए सिरे से टेंडर जारी किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी