कैमरों की निगरानी में शुरू हुआ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) यूपी बोर्ड की हाईस्कूल-इंटर परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाअ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Apr 2022 06:09 PM (IST) Updated:Sat, 23 Apr 2022 06:09 PM (IST)
कैमरों की निगरानी में शुरू हुआ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन
कैमरों की निगरानी में शुरू हुआ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल-इंटर परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य का शनिवार को जिले के दो केंद्रों में शुरू हो गया। पहला दिन उपप्रधान परीक्षकों के प्रशिक्षण व आदर्श कापियों के मूल्यांकन तक रहा। परीक्षकों को मूल्यांकन को लेकर तय किए गए बिदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। उन्हें पूरी तरह निष्पक्ष व गुणवत्तापूर्ण ढंग से मूल्यांकन कार्य को संपन्न कराने का दायित्वबोध कराया गया।

इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज ज्ञानपुर व हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए नेशनल इंटर कालेज भदोही को केंद्र बनाया गया है। मूल्यांकन कार्य में पारदर्शिता बनी रहे इसके लिए दोनों केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में जांची जा रही हैं। वीएन जीआइसी के प्रधानाचार्य-उप नियंत्रक मूल्यांकन विजय सिंह ने बताया कि मूल्यांकन का कार्य शुरू करा दिया गया है। पहले दिन कुल 831 कापियां एलाट की गई। हालांकि 32 उप प्रधान परीक्षकों के सापेक्ष 20 लोग उपस्थित रहे, 221 परीक्षकों के साथ 93 शिक्षक ही मूल्यांकन करने पहुंचे। उनके द्वारा आदर्श कापियों का मूल्यांकन किया गया। बताया मौजूदा समय में शुरू हुई प्रयोगात्मक परीक्षा के चलते भी परीक्षकों की उपस्थिति कम रही। बताया रविवार से संख्या बढ़ेगी और मूल्यांकन का कार्य तेज होगा। इसी तरह नेशनल इंटर कालेज भदोही के प्रधानाचार्य- उप नियंत्रक मूल्यांकन अरविद मिश्र ने बताया कि पहले दिन 46 उप प्रधान परीक्षक के सापेक्ष 25 व 406 परीक्षकों के सापेक्ष 353 परीक्षक ही मूल्यांकन का कार्य करने पहुंचे। मूल्यांकन कार्य शुरू करा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी