खुशहाली के लिए तालीम हासिल जरूरी

जागरण संवाददाता, भदोही: ईल्म (शिक्षा) हासिल करने में कोई कोताही नहीं बरतनी चाहिए। आज अथक परिश्रम कर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 05:44 PM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 05:44 PM (IST)
खुशहाली के लिए तालीम हासिल जरूरी
खुशहाली के लिए तालीम हासिल जरूरी

जागरण संवाददाता, भदोही: ईल्म (शिक्षा) हासिल करने में कोई कोताही नहीं बरतनी चाहिए। आज अथक परिश्रम कर हासिल किया गया ईल्म आने वाले कल को खूबसूरत बना सकता है। जेहालत को अंधेरों को मिटाकर खुशहाली का उजाला कायम करने के लिए जरूरी है कि बेहतर तालीम हासिल किया जाए। रविवार को मर्यादपट्टी स्थित मदरसा शमिसया तेगिया में आयोजित माधावी छात्र सम्मान समारोह में बोलते हुए मदरसे के ¨प्रसिपल मौलाना फैसल हुसैन अशरफी ने उक्त बातें कहीं।

गत दिनों मदरसे में सम्पन्न छह मासिक परीक्षा में दौरान उल्लेखनीय परिणाम लाने वाले लगभग तीन दर्जन बच्चों को रविवार को सम्मानित किया गया।

अरबी, उर्दू, फारसी, हिफ्ज आदि में शानदार परीक्षा परिणाम लाने वाले छात्रों फरहान रजा, अफसर अली, तसव्वर अली, मो नजीर, गुलाम साबिर, आबिद हुसैन, शकीरुल कादरी, कैफ रजा, लारैब, मो समीर सहित दस तोलबा (छात्रों) ने अरबी फारसी, हिफ्ज सहित अन्य विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

मदरसा के प्रबंधक हाजी अब्दुस्सलाम खां रिजवी व हाजी जलील अंसारी ने दीनी किताबें व नकद इनाम देकर उत्साहवर्धन किया। अतिथिद्वय ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को जहां उत्साहित किया वहीं कम नंबर लाने वाले छात्रों को मेधावियों से प्रेरणा लेने तथा और मेहनत करने का आह्वान किया। इस दौरान मदरसे में बच्चों की बेहतर तादाद व अच्छी पढ़ाई के लिए ¨प्रसिपल मौलाना फैसल अशरफी सहित अन्य शिक्षकों की सराहना की।

मौलाना अशरफी ने तोलबा (छात्रों) को संबोधित करते हुए कहा कि इल्म के बगैर आपका घर अंधेरा है आपका सीना भी अंधेरा रहता है। आपकी इज्जत समाज मे इसलिए नहीं होती कि आप अमीर हो या अच्छे परिवार से हो बल्कि आपके सीने में कुरान है इसलिए समाज में सम्मान की नजर से देखा जाता है। इस मौके पर नुरैन खां, हाफिज तबरेज, जमील नेता, मौलाना कुतुबुद्दीन, मौलाना ऐनुल बशर, मौलाना गुलाम रब्बानी, मौलाना अनवर, कारी आफताब अंसारी, यूसुफ खुर्शीद, हाफिज हसरत अली, जुबैर खां आदि थे।

chat bot
आपका साथी