जिला जेल पर डीएम-एसपी का छापा

जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद और पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह रविवार को जिला जेल पर अचानक धमक पड़े। इस बीच बंदियों और जेल प्रशासन में अफरा-तफरी मची रही। इस दौरान आपत्तिजनक वस्तु न मिलने पर जहां संतोष जताया तो वहीं साफ- सफाई के साथ ही बंदियों को मीनू के तहत भोजन देने की हिदायत दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 08:36 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 08:36 PM (IST)
जिला जेल पर डीएम-एसपी का छापा
जिला जेल पर डीएम-एसपी का छापा

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही): जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद और पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह रविवार को जिला जेल पर अचानक धमक पड़े। इस बीच बंदियों और जेल प्रशासन में अफरा-तफरी मची रही। इस दौरान आपत्तिजनक वस्तु न मिलने पर जहां संतोष जताया तो वहीं साफ- सफाई के साथ ही बंदियों को मीनू के तहत भोजन देने की हिदायत दी।

जिला जेल में निरुद्ध बंदियों का उपद्रव, तोड़फोड़ के अलावा अंदर से ही माफियाओं के गठजोड़ आदि पर अंकुश लगाने के लिए डीएम-एसपी अचानक जिला जेल में धमक पड़े। करीब बीस मिनट तक बारी-बारी से प्रत्येक बैरकों की जांच की। साथ ही बंदियों से उनकी समस्याओं से भी अवगत हुए। जिलाधिकारी ने बताया कि महिला के अलावा अन्य बैरकों की सघन तलाशी की गई। जेल के अंदर साफ-सफाई के साथ अन्य व्यवस्था संतोषजनक पाया गया। बंदियों को मीनू के अनुसार भोजन दिया जा रहा है। उनकी कुछ समस्याओं को निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया गया है। बताया कि जेल के अंदर कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं पाया गया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक रवींद्र वर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी