गजिया ओवरब्रिज निर्माण की बाधा दूर, काम शुरू

राहत-- - निर्माण एजेंसी ने पालिका के जल निगम को दिया 20 लाख - पांच जून तक हो जाएगा पाइप लाइन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 May 2021 06:56 PM (IST) Updated:Sun, 30 May 2021 06:56 PM (IST)
गजिया ओवरब्रिज निर्माण की बाधा दूर, काम शुरू
गजिया ओवरब्रिज निर्माण की बाधा दूर, काम शुरू

राहत--

- निर्माण एजेंसी ने पालिका के जल निगम को दिया 20 लाख

- पांच जून तक हो जाएगा पाइप लाइन शिफ्टिग का काम

------------

जासं, भदोही : तीन माह से ठप ओवरब्रिज निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। कार्य में बाधक बनी पाइप लाइनों की शिफ्टिग के लिए निर्माण एजेंसी ने जल निगम को 20 लाख रुपये अदा कर दिए। जल निगम ने पांच जून तक पाइप लाइन शिफ्टिग का काम पूरा करने का भरोसा दिलाया है। रविवार को उत्तर प्रदेश सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर आरएस से उपाध्याय ने निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण किया। कहा कि सब कुछ ठीक रहा तो तीन माह में निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा। बताया कि सड़क के नीचे से गुजरे पाइप लाइनों के कारण पिलर खोदाई में बाधा उत्पन्न हो रहा था। इस संबंध में जिलाधिकारी ने 23 मई को बैठक कर बाधाओं को दूर कर जल्द से ब्रिज निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया था। कहा कि जल निगम की डिमांड पर 24 मई को उनके खाते में 20 लाख रुपये भेज दिया है।

--------------

ब्रिज निर्माण के लिए शासन से दबाव है। सेतु निगम भी इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द समाप्त करना चाहती है लेकिन पाइप लाइनों के कारण अवरोध उत्पन्न हो गया था। बताया कि जल निगम के अपेक्षित धन दे दिया गया है।

-आरएस उपाध्याय, प्रोजेक्ट मैनेजर, सेतु निगम

chat bot
आपका साथी