गंदे पानी को लेकर नागरिकों का फूटा गुस्सा

क्षेत्र के नगर पंचायत घोसिया में कई वार्डों के नाली के गंदा पानी की निकासी ना होने से नगर वासियों में काफी आक्रोश व्याप्त है इस मामले को लेकर नगर पंचायत कार्यालय पर कल्ली तारा मोहल्ले के सैकड़ों नागरिक जा धमके। जिन्होंने नाले की गंदा पानी को लेकर नगर पंचायत कार्यालय को खरी-खोटी सुनाई इस मामले की सूचना नगर अध्यक्ष को मिला तो तत्काल कार्यालय पहुंचकर लोगों को आश्वासन देते हुए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 10:22 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 10:22 PM (IST)
गंदे पानी को लेकर नागरिकों का फूटा गुस्सा
गंदे पानी को लेकर नागरिकों का फूटा गुस्सा

जागरण संवाददाता, औराई (भदोही) : क्षेत्र के नगर पंचायत घोसिया में कई वार्डों के नाली के गंदा पानी की निकासी ना होने से नगर वासियों में काफी आक्रोश व्याप्त है इस मामले को लेकर नगर पंचायत कार्यालय पर कल्ली तारा मोहल्ले के सैकड़ों नागरिक जा धमके। जिन्होंने नाले की गंदा पानी को लेकर नगर पंचायत कार्यालय को खरी-खोटी सुनाई इस मामले की सूचना नगर अध्यक्ष को मिला तो तत्काल कार्यालय पहुंचकर लोगों को आश्वासन देते हुए उनके महलों तक साथ में जाकर देखा। लोगों को हाईवे वालों की लापरवाही की बातों को बताया कि दो महीने से हाईवे के लोगों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सड़क के किनारे वाला तैयार हो जाएगा लेकिन वह अभी तक पूर्ण नहीं हुआ। जबकि इस मामले को लेकर जिला अधिकारी व विधायक तक अपनी सूचना को अवगत करा दिया है जल्द ही इसकी निदान की जाएगी नागरिक किसी तरह घंटों बाद मान तो गए लेकिन नगर वासियों में आक्रोश व्याप्त है कि अगर इसका निदान नगर कार्यालय के द्वारा जल्द से जल्द नहीं किया जाता है तो वह सड़क पर उतरने के लिए बाध्य रहेंगे। जिसकी जिम्मेदारी घोसिया नगर कार्यालय के अधिकारी गण होंगे कि वर्षों से बह रहे पानी को उचित जगह ना भेज कर मोहल्लों में गंदा पानी डूबा ने की फिराक में लगे हुए हैं इस मौके पर मुख्य रूप से चेयरमैन पति नुमान अहमद जावेद आलम मोहम्मद रफीक राजू प्रजापति इश्तियाक अहमद मुस्तकीम नन्हे अवधेश यादव वंश नारायण यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी