भदोही में ही लगाएं कालीन मेला

कालीन मेले का अयोजन एक्सपोमार्ट में ही हो। यह बातें शुक्रवार को अखिल भारतीय कालीन निर्माता संघ (एकमा) के अध्यक्ष ओंकार नाथ मिश्र ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा। कहा कि कार्यदाई संस्था की लेटलतीफी से मार्ट का अयोजन संभव नहीं हो पा रहा है। बताया कि सीईपीसी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों संग पिछले दिनों कार्पेट एक्सपो मार्ट का निरीक्षण किया था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 May 2019 08:53 PM (IST) Updated:Sat, 04 May 2019 06:17 AM (IST)
भदोही में ही लगाएं कालीन मेला
भदोही में ही लगाएं कालीन मेला

जागरण संवाददाता, भदोही : कालीन मेले का अयोजन एक्सपो मार्ट में ही हो। यह बातें शुक्रवार को अखिल भारतीय कालीन निर्माता संघ (एकमा) के अध्यक्ष ओंकार नाथ मिश्र ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही। कहा कि कार्यदाई संस्था की लेटलतीफी से मार्ट का अयोजन संभव नहीं हो पा रहा है। बताया कि सीईपीसी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों संग पिछले दिनों कार्पेट एक्सपो मार्ट का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के बाद बैठक कर मूलभूत सुविधाओं की कमी को 15 दिनों में दूर करने का बात कार्यदाई संस्था से कहीं गई थी। पिछले वर्ष अक्टूबर में वाराणसी के बड़ालालपुर में मेले का आयोजन हुआ था। जहां पर निर्यातकों को परेशानी हुई थी। वहां पर मेले के आयोजन से आयातक भी नाराज थे। मेले के लिए इतनी बड़ी बिल्डिग खड़ी है। भदोही में कालीन मेले का आयोजन होने से निर्यातकों के खर्च में कमी आएगी। इस मौके पर रवि पाटोदिया, हाजी गुलाम सर्फुद्दीन अंसारी, राजाराम गुप्ता, पियूष बरनवाल, हाजी अब्दुल हादी, शिव सागर तिवारी व जय प्रकाश गुप्ता समेत अन्य थे।

chat bot
आपका साथी