कालीन कारखाना संचालक को मारकर पैर तोड़ा, 10 पर मुकदमा

पुरानी रंजिश को लेकर गुरुवार की देर शाम कोतवाली क्षेत्र के महबूबपुर गांव में कुछ लोगों ने 62 वर्षीय असलम परवेज को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों पैर तोड़ दिया। राजकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे अन्यत्र रेफर कर दिया गया। पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jul 2020 05:44 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jul 2020 05:44 PM (IST)
कालीन कारखाना संचालक को मारकर पैर तोड़ा, 10 पर मुकदमा
कालीन कारखाना संचालक को मारकर पैर तोड़ा, 10 पर मुकदमा

जासं, भदोही : पुरानी रंजिश को लेकर गुरुवार की देर शाम कोतवाली क्षेत्र के महबूबपुर गांव में कुछ लोगों ने 62 वर्षीय असलम परवेज को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों पैर तोड़ दिया। राजकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे अन्यत्र रेफर कर दिया गया। पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नूरखानपुर निवासी दोनों पक्षों में जमीनी विवाद चल रहा है। असलम का महबूबपुर में कालीन कारखाना है। गुरुवार को उसके कारखाने पहुंचे दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया। शहर कोतवाल श्रीकांत राय ने बताया कि नूरखानपुर निवासी पांच आरोपियों मो. फारूक, मो. सैफ अंसारी, मो. हारून, मो. सीबाब, सराफत व सरफराज अहमद उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी