विकास को गति देने के लिए बीडा बनाएगा मास्टर प्लान

विकास कार्यों को गति देने के लिए भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) मास्टर प्लान तैयार करने में जुटा है। इस क्रम में सोमवार को लखनऊ से आए रिमोट सेंसरिग विभाग टाउन प्लांनिग विभाग के अधिकारियों ने बीडा अधिकारी व एसडीएम संग बैठक कर मंथन किया। तय किया गया कि जल्द से जल्द मास्टर प्लान तैयार रिमोट सेंसरिग विभाग को सौंपा जाए ताकि बेस मैप तैयार कर उसे टाउन डिपार्टेमेंट के माध्यम से मास्टर महायोजना के सामने प्रस्तुत किया जाए। पिछले दिनों भदोही आए लघु निर्यात प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव डा. नवनीत सहगल ने बीडा अधिकारियों संग समीक्षा बैठक में मास्टर प्लान पर बल दिया था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 08:38 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 08:38 PM (IST)
विकास को गति देने के लिए बीडा बनाएगा मास्टर प्लान
विकास को गति देने के लिए बीडा बनाएगा मास्टर प्लान

जासं, भदोही : विकास कार्यों को गति देने के लिए भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) मास्टर प्लान तैयार करने में जुटा है। सोमवार को लखनऊ से आए रीमोट सेंसरिग विभाग, टाउन प्लानिग विभाग के अधिकारियों ने बीडा अधिकारी व एसडीएम संग बैठक कर मंथन किया। तय किया कि जल्द मास्टर प्लान तैयार कर रीमोट सेंसरिग विभाग को सौंपा जाए ताकि बेस मैप तैयार कर उसे टाउन डिपार्टमेंट के माध्यम से मास्टर महायोजना के सामने प्रस्तुत किया जाए। पिछले दिनों भदोही आए लघु निर्यात प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव डा. नवनीत सहगल ने बीडा अधिकारियों संग समीक्षा बैठक में मास्टर प्लान पर बल दिया था। उन्होंने कार्ययोजना बनाकर भदोही को विकास को गति देने के आदेश दिए थे। इसके लिए उन्होंने बीडा को 6 नवंबर तक का समय दिया था।

सोमवार को लखनऊ व वाराणसी से आए संबंधित विभागीय अधिकारियों ने बीडा के कार्यक्षेत्र का जायजा लेते हुए अब तक कराए गए विकास कार्यों, खाली पड़ी भूमि आदि का अवलोकन किया। रीमोट सेंसरिग विभाग (लखनऊ) से आए डा. विरेंद्र कुमार, रविद्र सिंह व सलमान ने बीडा मानचित्र का अवलोकन किया। मास्टर प्लान की रूप रेखा पर चर्चा की। बीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने बताया कि मास्टर प्लान तैयार हो चुका है। बताया कि विभिन्न प्रक्रिया से गुजरने के बाद इसे मास्टर महायोजना विभाग को भेजा जाएगा। पूर्व में आवंटियों द्वारा मनमानी ढंग से निर्माण व व्यवसाय किया जाता था जो कि मास्टर प्लान आने के बाद योजना के तहत होगा। आवासीय, औद्योगिक अलग अलग जोन में बांटे जाएंगे। उसी जोन में उक्त कार्य किया जाएगा जिसके लिए वह चयनित है। बीडा का सेटेलाइट डाटा उपलब्ध हो गया है, टीम ने सर्वे भी कर लिया है। रीमोट सेंसरिग विभाग बेसमैप तैयार करके बीडा को सौंपेगा।

chat bot
आपका साथी