बही होली की बयार, बाजार हुए रंग-बिरंग

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : रंगों के पर्व होली का नशा लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगा है। गांव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Mar 2019 03:44 PM (IST) Updated:Wed, 20 Mar 2019 03:44 PM (IST)
बही होली की बयार, बाजार हुए रंग-बिरंग
बही होली की बयार, बाजार हुए रंग-बिरंग

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : रंगों के पर्व होली का नशा लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगा है। गांव से लेकर नगर तक उमंग छा चुका है। पर्व की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। नगर, बाजार रंगों से रंगीन हो चुके हैं तो वहीं हर कोई होलियाना मूड में दिखने लगा है। रंग, अबीर-गुलाल से लेकर रेडीमेड कपड़े अन्य सामानों की दुकानों में भीड़ बढ़ गई है। विशेष व्यंजन के लिए आवश्यक सामानों की खरीदारी के लिए बुधवार को पूर्व संध्या पर नगर व बाजारों में भीड़ उमड़ी रही।

रंगों व उमंगों का पर्व होली गुरुवार को मनाया जाएगा। पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। पर्व आमद के मद्देनजर बाजार में रंग, अबीर गुलाल, पिचकारी सहित अन्य आवश्यक सामानों की दुकानें सज गई हैं। जिला मुख्यालय नगर ज्ञानपुर, कालीन नगरी भदोही, गोपीगंज सहित अन्य नगर व ग्रामीण अंचलों के जंगीगंज, कोईरौना, चौरी, मोढ़, सुरियावां, अभियां, सर्रोई व अन्य बाजारों में जगह-जगह अबीर, गुलाल, पिचकारी से लेकर खोया, पनीर आदि की दर्जनों अस्थाई दुकानें सजी हुई हैं। बच्चों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। प्रमुख व्यावसायिक बाजार गोपीगंज में होली को लेकर खरीदारी करने वालों की इतनी भीड़ लग रही है कि जाम की स्थिति पैदा हो हो गई है। गुझिया के सामानों के साथ ही साथ खोवा आदि लोग खरीदने लगे हैं। इसके साथ ही युवा व बच्चे अबीर-गुलाल, पिचकारी की दुकानों पर खरीदारी करने में जुटे रहें। उधर घर में तैयार होने वाले विशेष व्यंजनों के साथ साथ अन्य जरूरत के सामान खरीदने में लोग जुट गए हैं।

chat bot
आपका साथी