आयुर्वेद शिविर में 77 मरीजों का हुआ उपचार

प्रमुख सचिव आयुर्वेद के निर्देश पर आयुष मिशन के तहत गांव-गांव लगाए जा रहे स्वास्थ्य शिविरों के प्रति मरीजों की बढ़ रही उत्सुकता ने यह साबित कर दिया है आयुर्वेद में ही लाइलाज संभव है। सोमवार को विकास खंड डीघ के दरवांसी गांव में सोनैचा आयुर्वेद अस्पताल की ओर से लगाए गए शिविर में कुल सौ से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर 77 का सफल इलाज करते हुए दवाएं वितरित की गईं। डा.जयप्रकाश ने बताया कि एक बारगी आयुर्वेद का

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 08:07 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 08:07 PM (IST)
आयुर्वेद शिविर में 77 मरीजों का हुआ उपचार
आयुर्वेद शिविर में 77 मरीजों का हुआ उपचार

जागरण संवाददाता, जंगीगंज (भदोही) : विकास खंड डीघ के दरवांसी गांव में सोमवार को सोनैचा आयुर्वेद अस्पताल की ओर से लगाए गए शिविर में कुल सौ से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर 77 का सफल इलाज करते हुए दवाएं वितरित की गईं। डा जयप्रकाश ने बताया कि एक बारगी आयुर्वेद का उपचार मरीजों को संशय में जरुर डालता है कि काली गोली और चूर्ण से क्या होगा। लोगों की सोच को साकार बनाने के लिए ऐसे नि:शुल्क शिविरों का आयोजन कर जड़ जमा चुकीं बीमारियों से बचाना ही एकमात्र उद्देश्य है। वैसे भी वर्तमान समय में बढ़ते संक्रमित बीमारियों के चलते ग्रामीण अंचल के लोग तरह-तरह की बीमारियों से ग्रसित होकर अंग्रेजी दवाओं की ओर भागते देखे जा रहे हैं। हां इतना जरुर है कि आयुर्वेदिक दवाइयां तत्काल फायदा देने की अपेक्षा समय लेती हैं लेकिन बीमारी का कारण मिलने पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दी जाने वाली दवाएं असरकारक साबित होंगी। शिविर में वायरल फीवर, जोड़ों का दर्द, सर्दी-जुकाम, खांसी आदि के मरीजों की संख्या में अधिक रही। जहां उनको दवाएं देकर नियमित और चिकित्सकों के अनुसार खुराक लेने का आह्नान किया गया। इस मौके पर डा अवधेश कुमार संत, वार्ड व्वाय अभिनय कुमार, मनीष ¨सह, राजेश ¨सह आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी