शासन के 238 मामले डिफाल्टर, बिगड़ जाएगा जिले का रैंक

मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिच तक के दरबार तक पहुंचे 23

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jan 2020 08:40 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jan 2020 06:02 AM (IST)
शासन के 238 मामले डिफाल्टर, बिगड़ जाएगा जिले का रैंक
शासन के 238 मामले डिफाल्टर, बिगड़ जाएगा जिले का रैंक

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव तक के दरबार में पहुंचे 238 मामले डिफाल्टर हो गए। आलम यह है कि अंतिम दिन जिलाधिकारी के लॉगिन पर शिकायत भेज देने से मामलों का निस्तारण नहीं किया जा सका। आशंका व्यक्त की जा रही है कि इस बार भी जिले का रैंक बिगड़ जाएगा। हालांकि जिलाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शासन को अवगत करा दिया है।

आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न होने पर जिलाधिकारी गंभीर हैं। नियमानुसार पोर्टल पर संदर्भों के निस्तारण के लिए तीस दिन निर्धारित होते हैं। निर्धारित समय के अंदर संदर्भों का निस्तारण न होने से डिफाल्टर की श्रेणी की संख्या बढ़ जाती है। इससे जनपद स्तरीय ग्रेडिग संतोषजनक नहीं हो पाता है। नवंबर माह में जिले की रैंकिंग बहुत ही संतोषजनक नहीं था। साल के अंतिम माह में डीएम के सख्त निर्देश के बाद स्थिति में सुधार आया था। माना जा रहा था कि दिसंबर माह में जिले का रैंक नंबर वन होगा या फिर टॉप फाइव में रहेगा। अंतिम दिन शासन से 238 मामलों को डीएम के लॉगिन पर भेज दिया गया है। समय कम होने के कारण सभी मामले डिफाल्टर हो गए। बताया जा रहा है कि शासन से अचानक इतने संख्या में मामले आ जाने से जिले के रैंक इस बार भी बिगाड़ दिया है। प्रत्येक माह के पांच तारीख तक रैंकिंग निर्धारित कर दी जाती है। इस बार रैंक रिवाइज के लिए भेज दिया गया है। मामला शासन से जुड़ा होने के कारण जिला स्तरीय अधिकारी कुछ बोल भी नहीं पाते हैं। हालांकि इस बार डीएम ने शासन को इस मामले से अवगत भी करा दिया है।

chat bot
आपका साथी