183 बकाएदारों की बत्ती गुल, 8.27 लाख की वसूली

विद्युत विभाग ने शनिवार को शहर व ग्रामीण अंचलों में अभियान चलाकर व्यापक जांच पड़ताल की। इस दौरान 1

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Sep 2019 08:16 PM (IST) Updated:Sat, 07 Sep 2019 08:16 PM (IST)
183 बकाएदारों की बत्ती गुल, 8.27 लाख की वसूली
183 बकाएदारों की बत्ती गुल, 8.27 लाख की वसूली

जासं, भदोही : विद्युत विभाग ने शनिवार को शहर व ग्रामीण अंचलों में अभियान चलाकर व्यापक जांच-पड़ताल की। इस दौरान 183 बकाएदारों की बत्ती गुल करने के साथ ही साथ 8.27 लाख की वसूली की गई। विद्युत चोरी में दो लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया गया।

अधिशासी अभियंता रामकुमार रजपुरा कालोनी फेज-1 व फेज-2 में तो एसडीओ गोविद प्रसाद टाउन में जांच की। इस बीच अलग-अलग टीमों द्वारा सुरियावां सहित अन्य ग्रामीण अंचलों में जांच की गई। टाउन स्थित तकिया कल्लन शाह, मशाल रोड, काजीपुर, जलालपुर, जमुनीपुर कालोनी में भी टीम पहुंची। एसडीओ गोविद प्रसाद ने बताया कि पूर्व में गठित टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में जांच की। बताया कि 23 बकाएदारों से 8.27 लाख की वसूली की गई। इस बीच बकाया जमा करने में आनाकानी करने वाले 183 लोगों के कनेक्शन काटे गए। इस क्रम में दो लोगों के खिलाफ धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। टीम में अवर अभियंता हरिशंकर कुशवाहा, प्रमोद चौहान, मीटर जेई दीपक दुबे, पवन कुमार, आफाक अहमद, इरफान आदि थे।

chat bot
आपका साथी