17336 थे कोराना संदिग्ध, संक्रमित मिले 632 लोग

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जनपद में संक्रमण की जांच तेज हो गई है। कुल आबादी 17 लाख के सापेक्ष 10 फीसद लोगों की कोरोना जांच हो गई है। जबकि संक्रमितों की संख्या महज 632 होने से प्रशासनिक अधिकारी अब राहत की सांस ले रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 09:25 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 09:25 PM (IST)
17336 थे कोराना संदिग्ध, संक्रमित मिले 632 लोग
17336 थे कोराना संदिग्ध, संक्रमित मिले 632 लोग

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिले में संक्रमण की जांच तेज हो गई है। 17 लाख आबादी के सापेक्ष 10 फीसद लोगों की कोरोना जांच हो सकी है। कुल 632 लोग संक्रमित निकल चुके हैं, इसमें 331 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं। उनका इलाज एल-1 अस्पताल में हुआ है। चूंकि ठीक ज्यादा हो रहे हैं, इसलिये जिले में थोड़ी राहत की बात है। लोग सतर्कता और बचाव के हर संभव उपाय कर रहे थे। चार माह में अन्य जनपदों की अपेक्षा भदोही में कोरोना की स्थिति काफी अच्छी रही। संक्रमण के फैलाव को लेकर अभी तक किसी भी भयावहता की स्थिति नहीं बनने से प्रशासन व स्वास्थ्य अधिकारी सुकून महसूस कर रहे हैं। बीते पांच दिन में पॉजिटिव केस अधिक आने से थोड़ी चिता बढ़ गई थी। गुरुवार व शुक्रवार को संक्रमितों में कमी आने से दिक्कत दूर होती दिख रही है। जिले की कुल आबादी के सापेक्ष केवल 17336 कोरोना संदिग्धों की जांच हुई है। शुक्रवार तक एल-1 अस्पताल होम आइसोलेट की कुल संख्या 317 है। जबकि कोरोना से मात्र 14 लोगों की मौत होने से कोरोना के रोकथाम का प्रयास कारगर साबित हो रहा है।

chat bot
आपका साथी