बैंकों के नहीं खुले ताले, बैरंग लौटे लोग

ज्ञानपुर (भदोही) : श्रम कानून में सुधार की मांग को लेकर ट्रेड यूनियन द्वारा प्रस्तावित देशव्यापी हड़त

By Edited By: Publish:Wed, 02 Sep 2015 09:53 PM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2015 09:53 PM (IST)
बैंकों के नहीं खुले ताले, बैरंग लौटे लोग

ज्ञानपुर (भदोही) : श्रम कानून में सुधार की मांग को लेकर ट्रेड यूनियन द्वारा प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल के तहत बुधवार को बैंक, एलआइसी दफ्तर से लेकर अन्य प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे। कार्यालय पहुंचे कर्मचारियों व श्रमिकों ने तालाबंदी कर विरोध जताया। उधर बैंकों व एलआइसी दफ्तर में ताला लगा देख विभिन्न कार्यों से पहुंचे लोग बैरंग वापस हुए।

श्रम सुधारों के नाम पर कामगार विरोधी नियमों पर रोक लगाने, जनविरोधी बै¨कग सुधार नियमों रोकने आदि 12 सूत्रीय मांगों को लेकर ट्रेड यूनियन के ओर से दो सितंबर को देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की गई थी। प्रस्तावित हड़ताल के तहत बुधवार को जिला मुख्यालय ज्ञानपुर नगर ज्ञानपुर सहित अन्य नगर व बाजारों में स्थित विभिन्न बैंकों, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) व अन्य दफ्तर व प्रतिष्ठानों पर पूरी तरह ताला पड़ा रहा।

विशेषकर बैंकों पर पैसे के लेन देने से लेकर अन्य तमाम कार्यों से पहुंचे लोगों को ताला लगा देख वापस लौटना पड़ा। इससे उन्हें भारी परेशानी झेलनी पड़ी। एलआइसी दफ्तर पर तालाबंदी कर कर्माचरियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कहा कि सरकार की नीतियां पूरी तरह कर्मचारियों व कामगारों के विरोध में हैं। प्रदर्शन में विकेश कुमार पांडेय, विजयंत कुमार, पारसनाथ, राजकुमार जायसवाल, मदनलाल, सुरेश गुप्त, सुरेंद्र, कैलाशनाथ, नरेंद्र तिवारी, बसंतलाल व अन्य थे।

chat bot
आपका साथी