103 फरियादियों ने सुनाई समस्या, 10 का समाधान

जासं भदोही जनता की समस्याओं के समाधान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को डीएम राजें

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Nov 2020 06:00 PM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2020 06:00 PM (IST)
103 फरियादियों ने सुनाई समस्या, 10 का समाधान
103 फरियादियों ने सुनाई समस्या, 10 का समाधान

जासं, भदोही : जनता की समस्याओं के समाधान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को डीएम राजेंद्र प्रसाद ने फटकार लगाई है। आइजीआरएस संबंधित मामलों को गंभीरता से लेने का आदेश दिया। निर्धारित अवधि में निस्तारण कर रिपोर्ट प्रस्तुत न करने वाले विभागीय अधिकारियों को चेतावनी दी।

मंगलवार को भदोही तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम के तेवर तल्ख दिखे। 103 मामले आए, इसमें 10 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह, सीएमओ डा. लक्ष्मी सिंह, एसडीएम आशीष मिश्रा, तहसीलदार विजय यादव व सीओ प्रयांक जैन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी