गोदाम से गायब हो गई तीन करोड़ की बीड़ी

बस्ती: पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पांडेय बाजार स्थित मोहन लाल हरिगोविन्द लाल बीडी उद्योग प्राइवेट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Oct 2017 07:16 PM (IST) Updated:Thu, 19 Oct 2017 07:16 PM (IST)
गोदाम से गायब हो गई तीन करोड़ की बीड़ी
गोदाम से गायब हो गई तीन करोड़ की बीड़ी

बस्ती: पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पांडेय बाजार स्थित मोहन लाल हरिगोविन्द लाल बीडी उद्योग प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम से 3 करोड़ रुपये का 3615 गत्ता बीड़ी गायब होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में गोदाम मैनेजर नवनीत भाई पटेल निवासी सिद्ध्राज सोसायटी, पट्टी रेलवे फाटक के बगल कर्णनगर, बागज रोड काड़ी मेहसाना गुजरात के विरुद्ध गबन का मुकदमा दर्ज किया गया है। बीड़ी कंपनी के कानपुर स्थित हेड आफिस में मैनेजर के पद पर तैनात कल्पेश कुमार भट्ट ने पुरानी बस्ती पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि मुख्यालय के चार गोदाम में से एक बस्ती जनपद में पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पांडेय बाजार में स्थित है। इस समय बस्ती में गोदाम मैनेजर के रूप में नवनीत भाई पटेल तैनात हैं। कंपनी को इन पर कुछ संदेह हुआ तो उन्हे जांच के लिए बस्ती भेजा गया। नौ अक्टूबर को वह बस्ती पहुंचे। इसके बाद उन्होने गोदाम मैनेजर नवनीत के साथ गोदाम चेक किया तो 3615 गत्ता बीड़ी कम मिला। गोदाम मैनेजर ने उनके सामने ही गोदाम में ताला बंद करवाया और चाभी अपने पास रखते हुए गायब माल के संबंध में कहा कि सभी माल व्यापारियों को दे दिया है, कार्यालय चलिए हिसाब दिखाते हैं। इसी दौरान वह अचानक गायब हो गया। फोन करने पर बताया कि रुपये वसूलने जा रहा हूं आने पर सब हिसाब साफ कर दूंगा। 13 अक्टूबर तक वह बात करता रहा, इसके बाद उसने फोन बंद कर दिया। बाद में कार्यालय का स्टाक चेक किया तो पता चला कि गोदाम मैनेजर ने बीड़ी से भरे 4292 गत्ता गोदाम में दिखाया है, जबकि गोदाम चेक करने के बाद महज 677 गत्ता ही मिला। एसओ पुरानी बस्ती अनिल कुमार दुबे ने बताया कि गोदाम से गायब बीड़ी की कीमत तीन करोड़ के करीब है। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि इस मामले में तहरीर के आधार पर गोदाम मैनेजर के विरुद्ध पुरानी बस्ती पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले के सभी पहलू की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी