'खाद्यान्न बैंक' भरेगा जरूरतमंदों का पेट

जमा होने लगी सामग्री अधिकारी कर्मचारी सभी का साथ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2020 09:50 PM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2020 06:07 AM (IST)
'खाद्यान्न बैंक' भरेगा जरूरतमंदों का पेट
'खाद्यान्न बैंक' भरेगा जरूरतमंदों का पेट

बस्ती : लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों का पेट भरने के लिए जिला प्रशासन ने खाद्यान्न बैंक खोला है। इसमें अधिकारी, कर्मचारी व शहर के प्रमुख व्यवसायी, सामाजिक कार्यकर्ता अपना सहयोग दे रहे हैं।

निराश्रित, श्रमिक, मजदूर, अशक्त, दिव्यांग आदि कमजोर वर्ग के सामने पेट भरने का संकट खड़ा हुआ है। इसे दूर करने को प्रशासन बढ़ा तो समाज के अन्य लोगों का भी सहयोग मिलना शुरू हो गया। जिलाधिकारी कार्यालय पर बने इस बैंक में लोग खाद्य सामग्री सहयोग के रूप में दे रहे हैं। मदद करने वालों के नाम व मोबाइल नंबर भी दर्ज किए जा रहे हैं। अब तक 30 लोगों ने सहयोग किया है। इसमें न्यायाधीश तृषा मिश्रा, न्यायाधीश इला चौधरी, कपड़ा व्यवसायी संतोष कुमार, चैंबर्स आफ कामर्स के अशोक कुमार सिंह, बलरामपुर चीनी मिल बभनान यूनिट के अजय कुमार दुबे, प्रैक्सिस विद्या पीठ के प्रभात पांडेय आदि के नाम शामिल हैं। डायल 112 व तहसील प्रशासन कर रहा वितरण

-खाद्यान्न बैंक में उपलब्ध सामग्री आश्रय गृह स्थल में एकत्र कराई जा रही है। यहां डूडा और पूर्ति विभाग के सहयोग से खाद्यान्न पैकेट तैयार किया जा रहा है। डायल 112 की अलग-अलग टीमें जहां से सूचना मिल रही है, वहां पहुंचकर जरूरतमंदों में वितरित कर रही हैं। एसडीएम स्तर से लेखपालों को लगाकर भी इसे वितरित कराया जा रहा है। उपजिलाधिकारी एसपी शुक्ल ने बताया कि बैंक का उद्देश्य, जरूरतमंदों को खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।

-------------------

तीन कम्यूनिटी सेंटर भी खोले गए

लंच पैकेट तैयार करने को तीन जगहों पर कम्यूनिटी सेंटर खोले गए हैं। इसमें तहसील कार्यालय, कुदरहा, गनेशपुर शामिल हैं। यहां भी लंच पैकेट तैयार कराया जा रहा है। सुबह-शाम तहसील कर्मचारी वितरण सुनिश्चित कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी