घटे मूल्य पर नहीं मिल रही यूरिया

यूरिया का दाम कम करने के सरकारी निर्णय का खाद विक्रेताओं पर असर नहीं है। क्षेत्र के अकारी, लालगंज, पाकरडांड, बहादुरपुर, रखौना,गायघाट में पुराने रेट पर ही यूरिया की ब्रिकी हो रही है। किसानों के एतराज पर पुराना स्टाक होने की बात कह कर विक्रेता लौटा दे रहे हैं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 10:39 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 10:39 PM (IST)
घटे मूल्य पर नहीं मिल रही यूरिया
घटे मूल्य पर नहीं मिल रही यूरिया

बस्ती : यूरिया का दाम कम करने के सरकारी निर्णय का खाद विक्रेताओं पर असर नहीं है। क्षेत्र के अकारी, लालगंज, पाकरडांड, बहादुरपुर, रखौना,गायघाट में पुराने रेट पर ही यूरिया की ब्रिकी हो रही है। किसानों के एतराज पर पुराना स्टाक होने की बात कह कर विक्रेता लौटा दे रहे हैं। रसीद मांगने पर मशीन खराब होने की बात कहते हैं। टेंगरिहा राजा निवासी राम ललित राजभर ने बताया कि कुदरहा बाजार के प्राइवेट दुकान से पंद्रह बोरी यूरिया की खरीदा। 266 के बजाय दुकानदार ने 330 रुपये लिए। पिपरपाती मुस्तहकम रंगीलाल यादव सहित अन्य किसानों ने भी ऐसी ही शिकायत की। यदि साधन सहकारी समितियों पर खाद मिलती तो दुकानदार शोषण नहीं कर पाते। जिला कृषि अधिकारी बस्ती संजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सभी प्रकार की खाद नए रेट से ही मिलेगी। जो दुकानदार नहीं मानेगा कार्रवाई होगी। ओड़वारा में समितियों पर खाद न मिलने से किसान निजी दुकानों से 45 किलोग्राम की बोरी 350 रुपये में खरीद रहे हैं। निर्देश के बाद भी दुकानदारों द्वारा जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है। धर्मात्मा चौधरी,अनिल कुमार,राम अछैबर, राम उजागिर का कहना है कि सरकारी फरमान कागजों तक ही सीमित है।

chat bot
आपका साथी