कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने को दिया जा रहा प्रशिक्षण

प्रत्येक प्रशिक्षण तीन दिवसीय होगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 10:34 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 06:06 AM (IST)
कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने को दिया जा रहा प्रशिक्षण
कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने को दिया जा रहा प्रशिक्षण

बस्ती: कृषि विज्ञान केंद्र बंजरिया में सोमवार को प्रवासी कामगारों के लिए गरीब रोजगार कल्याण अभियान के अंतर्गत प्रवासी कामगारों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। योजना के तहत यहां प्रवासी कामगारों को 16 रोजगार परक प्रशिक्षण दिए जाने है। प्रशिक्षण में 35 प्रशिक्षणार्थी प्रतिभाग करेंगे। पहले दिन बीजोत्पादन को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। शुभारंभ उपकृषि निदेशक संजय त्रिपाठी ने किया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि आप सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने ही जिले में कृषिगत रोजगार स्थापित कर सकते है। केंद्र के अध्यक्ष डा. एसएन सिंह ने कहा कि शासन की मंशानुसार आत्मनिर्भर बनने की दिशा में यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कोर्स कोआर्डिनेटर आरबी सिंह एवं डाक्टर राकेश शर्मा ने बीज उत्पादन के बारे में जानकारी दी।

आरवी मौर्या ने सब्जियों के बीज एवं पौधे तैयार करने की तकनीक को बताया। बीना सचान ने घर के आस-पास सब्जी तैयार के लिए प्रेरित किया। डा. प्रेमशंकर ने मशरूम उत्पादन को लेकर जानकारी दी। राधे शाम चौधरी, इंसान अली मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी