निरीक्षण में अनुपस्थित मिले तीन स्वास्थ्य कर्मी

एडी हेल्थ डा. रंगजी द्विवेदी ने शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 11:17 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 11:17 PM (IST)
निरीक्षण में अनुपस्थित मिले तीन स्वास्थ्य कर्मी
निरीक्षण में अनुपस्थित मिले तीन स्वास्थ्य कर्मी

बस्ती: एडी हेल्थ डा. रंगजी द्विवेदी ने शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। तीन स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित मिले। डाइट रजिस्टर भी अपूर्ण पाया गया। जांच के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सचिन ओपीडी में मरीज देखते हुए मिले। उपस्थिति पंजिका, ओपीडी रजिस्टर व मरीजों की पर्ची भी जांची गई। दवा वितरण कक्ष, स्टाक रूम, शौचालय एवं परिसर में साफ सफाई भी देखी गई। प्रसव कक्ष में गए जिसमे लेवर रूम महिला वार्ड ,नर्स ड्यूटी रुम,वार्मर मशीन आदि की जांच किया एंव मौजूद स्टाफ नर्स शशिप्रभा से प्रसव पंजिका रजिस्टर का निरीक्षण किया। एमसीटीएस केश नंवबर माह में दर्ज नहीं था, 20 अक्टूबर से अब तक 114 प्रसव हुए थे। डाइट रजिस्टर में 4 नवंबर से आज तक कुछ नहीं भरा गया था। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सचिन ने बताया कि बीडीओ की देखरेख में स्वयं सहायता समूह द्वारा भोजन दिलाया जा रहा है। डा.पूनम दूबे , एएनएम सरिता अनुपस्थित मिलीं। एचआई रणजीत बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थे। इन सभी के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा।

chat bot
आपका साथी