शिक्षक दिवस पर छात्रों ने किया गुरु को नमन

शिक्षक दिवस पर शहर से लेकर गांव तक के विद्यालयों में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। छात्रों ने गुरुजनों को सम्मानित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर हुई संगोष्ठियों में गुरु की महिमा का बखान किया गया। शिक्षकों ने भी अपने छात्रों का भविष्य सुधारने के प्रति वचनबद्धता दुहरायी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Sep 2018 11:27 PM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2018 11:27 PM (IST)
शिक्षक दिवस पर छात्रों ने किया गुरु को नमन
शिक्षक दिवस पर छात्रों ने किया गुरु को नमन

बस्ती: शिक्षक दिवस पर शहर से लेकर गांव तक के विद्यालयों में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। छात्रों ने गुरुजनों को सम्मानित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर हुई संगोष्ठियों में गुरु की महिमा का बखान किया गया। शिक्षकों ने भी अपने छात्रों का भविष्य सुधारने के प्रति वचनबद्धता दुहरायी। जिलाधिकारी डा. राजशेखर व व पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार ने आदर्श प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट में बच्चों के साथ केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया। बच्चों को चाकलेट खिलाए। इस मौके पर विद्यालय में पौधरोपण भी किया गया। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डा.सर्वेष्ट मिश्र और उनके शिक्षकों की टीम को शुभकामनाएं दीं। डीएम ने कहा कि बच्चों के साथ टीवी पर डा. मिश्र को पुरस्कार प्राप्त करते देख कर बेहद खुशी हुई। डा. मिश्र और उनकी टीम ने आडियो विजुअल शिक्षण पद्धति से शिक्षा देकर बहुत अच्छा काम किया है। कुछ वर्ष पहले तक यहां विद्यार्थियों की संख्या सिर्फ 19 थी। यहां के शिक्षकों की मेहनत से अब छात्रसंख्या 236 हो गई है जो अत्यन्त सराहनीय है। डीएम ने यह भी कहा कि सीडीओ, एएमए जिला पंचायत, एसडीएम और बीडीओ से बात कर स्कूल के लिए सड़क का निर्माण कराया जाएगा।

आरसीसी पब्लिक स्कूल में प्रबंधक इं. शैलेश चौधरी ने केक काटा। बच्चों ने शिक्षक की भूमिका में शिक्षक के महत्व को समझाने का प्रयास किया। रिया, अमन, वर्षा, रिचा, करन, विरेंद्र, दिशा, ऋष्टि, काव्या, रुचि ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रबंधक व स्कूल इंचार्ज विजय प्रकाश चौधरी, राज कुमार शुक्ल, जीसी चौधरी, दिपिका पांडेय, विरेंद्र वर्मा, निधि मिश्रा, हेमंत, लक्ष्मी पांडेय मौजूद रहीं। लिटिल फ्लावर कांवेंट स्कूल सुरेंद्र नगर कटरा में हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य मधुरानी ¨सह ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लिटिल फ्लावर्स मधुपुरम गोपालपुर वाल्टरगंज में भी शिक्षक दिवस मनाया गया। प्रबंधक सुरेंद्र प्रताप ¨सह, प्रधानाचार्या संगीता यादव मौजूद रहीं। डा. आरजीएस पब्लिक कांवेंट इंटर कालेज बेलाड़ी में डा. राधा कृष्णन का जन्म दिवस मनाया गया। प्रबंधक डा. राम गोपाल ¨सह, प्रधानाचार्य विजय बहादुर मिश्रा, अर्चना ¨सह, मनोज पांडेय, सत्यप्रकाश शुक्ला, अंबेश प्रताप ¨सह, रामतौल यादव मौजूद रहे। सरला इंटर नेशनल सीनियर सेकेंड्री एकेडमी में शिक्षक दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य अंजू गिजवानी, प्रबंधक सुयश जायसवाल ने शिक्षकों का उतसाहवर्धन किया । डान वास्को, दि सिटी मांटेसरी व सेंट्रेल एकेडमी में भी शिक्षक दिवस मनाया गया। सरस्वती शिशु मंदिर रामबाग वरिष्ठ शिक्षिका ममता शुक्ला, कांति मिश्रा, आचार्य अजय द्विवेदी ,र¨वद्र श्रीवास्तव, उमाशंकर ¨सह ने शिक्षक दिवस पर अपने विचार रखे। प्रधानाचार्य उमेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक की पहचान उनके शिष्य से होती है। विद्यालय के प्रथम सहायक प्रभाकर मिश्र, अच्युतानंद त्रिपाठी, करुणाकर त्रिपाठी, सुभाष मणि त्रिपाठी ,खलीलाबाद ¨बदु शुक्ला, दिलीप, राजेंद्र शुक्ला ,राजेंद्र त्रिपाठी ,रंजीता , एकता ¨सह, सूर्य नाथ पांडे, प्रेमचंद दुबे, वैभव , संजीव ,अच्युतानंद पांडेय मौजूद रहे। दुबौला स्थित एसजेपी इंटनेशनल स्कूल में प्रधानाध्यापक डीके त्रिपाठी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

------

इनरह्वील क्लब ने किया सम्मानित

शिक्षक दिवस पर इनर ह्वील क्लब द्वारा गौरी दत्त धर्मशाला में विभिन्न सरकारी स्कूलों से चयनित 18 शिक्षकों को प्रमाण पत्र एंव उपहार देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष कला अग्रवाल ने शिक्षक दिवस पर प्रकाश डाला। संगीता, अग्रवाल, कमल गाडिया, साधना गोयल, तूलिका, चंदा, रानु, शालिनी, सुनिता मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी