पुरानी बस्ती थाने में एसपी ने सुनी फरियाद

कुल तीन मामले आए जिनमें एक का मौके पर निस्तारण हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Feb 2020 11:22 PM (IST) Updated:Sun, 02 Feb 2020 06:06 AM (IST)
पुरानी बस्ती थाने में एसपी ने सुनी फरियाद
पुरानी बस्ती थाने में एसपी ने सुनी फरियाद

बस्ती: थाना समाधान दिवस पर जिले के सभी थानों में पुलिस अधिकारियों ने पीड़ितों की फरियाद सुनी। पुरानी बस्ती थाने में एसपी हेमराज मीणा ने शिकायतों की सुनवाई की। इस दौरान कुल पांच मामले आए, जिनमें तीन का ही मौके पर निस्तारण हो सका। प्रभारी निरीक्षक सर्वेश राय मौजूद रहे। कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक रामपाल यादव ने सुनवाई की।

तहसीलदार भानपुर केशरी नंदन तिवारी की अध्यक्षता में सोनहा थाने में आयोजित समाधान दिवस में राजस्व विभाग से संबंधित आठ शिकायतों का पंजीकरण किया गया, जिसमें से चार का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

वाल्टरगंज में उपजिलाधिकारी भानपुर आशाराम वर्मा की अध्यक्षता में 11 मामलों की सुनवाई की गई। इसमें से दो का ही निस्तारण हो सका। इस मौके पर एसओ विकास यादव मौजूद रहे। दुबौलिया में प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मा गौड़ ने शिकायतों की सुनवाई की। कुल पांच मामले आए, जिनमें एक का ही निस्तारण हो पाया।

chat bot
आपका साथी