खझौला चौकी के आरक्षी बैरक का एसपी ने किया लोकार्पण

पहले बैरक न बनने से आरक्षियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Nov 2020 11:01 PM (IST) Updated:Sun, 08 Nov 2020 11:01 PM (IST)
खझौला चौकी के आरक्षी बैरक का एसपी ने किया लोकार्पण
खझौला चौकी के आरक्षी बैरक का एसपी ने किया लोकार्पण

जागरण संवाददाता, मुंडेरवा, बस्ती : थाना क्षेत्र के खझौला पुलिस चौकी पर नवनिर्मित आरक्षी बैरक का रविवार को लोकार्पण हुआ। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

कहा कि बैरक बन जाने से चौकी पर तैनात आरक्षियों को रात्रि विश्राम करने, बरसात और ठंड से बचने में आसानी होगी। इससे वह अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कुशलतापूर्वक करेंगे। इसके पहले बैरक न बनने से आरक्षियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस दौरान एसपी ने ग्राम प्रधानों एवं सम्मानित नागरिकों के साथ बैठक की। कहा चौकी पर तैनात कर्मचारी नागरिकों की मदद में तत्पर रहेंगे। शांतिपूर्ण माहौल कायम रखने में नागरिक भी मदद करें। अपर पुलिस अधीक्षक रवींद्र सिह, क्षेत्राधिकारी शक्ति सिंह, थाना प्रभारी अनिल सिंह, चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह मौजूद रहे। निर्माण कार्य में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतप्रकाश त्रिपाठी, पंकज सिंह, लालबहादुर, ब्लाक प्रमुख बनकटी के प्रतिनिधि अमित सिंह, ग्राम प्रधान रामशब्द, नूरुलहुदा, आविद, दूधनाथ चौधरी आदि ने सहयोग दिया। पशु बाजार का उद्घाटन आज

जागरण संवाददाता गौरा,बस्ती: कप्तानगंज क्षेत्र के अंतर्गत गौरा गांव में पशु बाजार का उद्घाटन सोमवार को पूर्वान्ह 11 बजे कप्तानगंज विधायक चंद्र प्रकाश शुक्ल करेंगे। समारोह के विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य विनोद कुमार चौधरी और ब्लाक प्रमुख कप्तानगंज प्रतिनिधि पिटू सोनकर होंगे। पशु बाजार के व्यवस्थापक विष्णु चौधरी ने बताया कि पशु बाजार सप्ताह में दो दिन सोमवार और मंगलवार को लगेगी। यहां पर दूरदराज से आने वाले पशु व्यापारियों को रहने के साथ पशुओं के लिए चारा,प्रकाश,पीने के लिए पानी आदि की सुविधाएं मिलेंगी। ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार घायल

रुधौली,बस्ती : वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बस्ती-बांसी मार्ग पर बीआरसी पुर्सिया के सामने सीमेंट लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्राली से बाइक सवार भिड़ गया जिससे वह घायल हो गया। घायल सोनहा क्षेत्र के हसनापुर निवासी 38 वर्षीय मुकेश पुत्र जगेन्द्र प्रसाद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

chat bot
आपका साथी