स्काउट-गाइड प्रशिक्षण से होता है चौमुखी विकास

बहादुरपुर विकास क्षेत्र के चौधरी त्रिवेनी राम बालिका इंटर कालेज कलवारी में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 11:06 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 11:06 PM (IST)
स्काउट-गाइड प्रशिक्षण से होता है चौमुखी विकास
स्काउट-गाइड प्रशिक्षण से होता है चौमुखी विकास

बस्ती: बहादुरपुर विकास क्षेत्र के चौधरी त्रिवेनी राम बालिका इंटर कालेज कलवारी में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। समापन अवसर पर बुधवार को मुख्य अतिथि प्रबंधक अमित चौधरी ने कहा कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण से बच्चों का सामाजिक, मानसिक विकास होता है। विशिष्ट अतिथि प्राधानाचार्य व स्काउट गाइड कमिश्नर आज्ञा राम चौधरी ने बालिकाओं के लिए प्रशिक्षण महत्वपूर्ण बताया। विद्यालय की सुधा गौतम, भूमि जायसवाल, सौम्या, सोमैया खातून, प्रीती शर्मा, सिम्मी यादव,श्रद्धा वर्मा द्वारा मां सरस्वती वंदना, स्वागत गीत गाए। संगठन आयुक्त अमित कुमार शुक्ल ने विविध जानकारियां दीं। ट्रेनिग काउंसलर गाइड अपर्णा शुक्ला, आकाक्षा पांडेय, स्काउट मास्टर राजकुमार यादव द्वारा प्रवेश, प्रथम व द्वितीय सोपान का प्रशिक्षण दिया गया। निर्णायक मंडल ने रानी लक्ष्मीबाई टीम को प्रथम व सुभद्रा कुमारी चौहान टीम को द्वितीय स्थान दिया। प्राधानाचार्या प्रत्रिमा चौधरी ने बालिकाओं को शील्ड व उपहार देकर सम्मानित किया। माता प्रसाद त्रिपाठी कलावती वर्मा,कमवलाती वर्मा,महिमा, प्रेमनाथ,शिवकुमार मौजूद रहे ।

chat bot
आपका साथी