अनियमितता के आरोप में ग्राम विकास अधिकारी निलंबित

बस्ती: सांऊघाट विकास खंड के बिल्लौर गाम पंचायत में कराए गए विकास कार्यो में अनियमितता के मामले की ज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 May 2018 10:43 PM (IST) Updated:Thu, 10 May 2018 10:43 PM (IST)
अनियमितता के आरोप में ग्राम विकास अधिकारी निलंबित
अनियमितता के आरोप में ग्राम विकास अधिकारी निलंबित

बस्ती: सांऊघाट विकास खंड के बिल्लौर गाम पंचायत में कराए गए विकास कार्यो में अनियमितता के मामले की जांच के बाद डीडीओ ने ग्राम विकास अधिकारी अशोक कुमार गौतम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन पर लगे आरोपों की टीएसी जांच उप निदेशक पंचायत बस्ती मंडल की अध्यक्षता में गठित पांच सदस्यी टीम ने की थी। सांऊघाट विकास खंड के बिल्लौर ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यो में अनियमितता की शिकायत गांव के ही एक व्यक्ति ने आयुक्त व डीएम से की थी। मामले में उप निदेशक पंचायत की अध्यक्षता में पांच अधिकारियों की टीम गठित कर विकास कार्यो की टीएसी जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि लगातार ग्राम पंचायत के विकास कार्यो से जुड़े अभिलेख मांगने के बाद भी उपलब्ध नहीं कराए गए। पक्की सड़क से पारसनाथ के खेत तक लगवाए गए खड़ंजा मरम्मत कार्य, ज्ञान प्रकाश के घर से रामसागर के घर तक खड़जा निर्माण, बीरबल के घर से पक्की सड़क तक खड़ंजा निर्माण सहित ग्राम पंचायत में अन्य स्थानों पर खड़ंजा निर्माण कार्य में अनियमितता पाई गई। इसके लिए ग्राम विकास अधिकारी को प्रथम ²ष्टया दोषी ठहराया गया है। मामले में डीएम ने डीडीओ को ग्राम विकास अधिकारी पर कार्रवाई के लिए लिखा गया था। डीडीओ नीरज श्रीवास्तव ने उन्हे तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए सांऊघाट ब्लाक मुख्यालय पर संबद्ध कर दिया है। इस मामले की जांच खंड विकास अधिकारी रामनगर को सौंपी गई है।

chat bot
आपका साथी