बभनान में बीज की दुकानों पर छापेमारी, 25 नमूने लिए

डीएम के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी ने टीम बनाकर मारा छापा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 11:35 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 06:05 AM (IST)
बभनान में बीज की दुकानों पर छापेमारी, 25 नमूने लिए
बभनान में बीज की दुकानों पर छापेमारी, 25 नमूने लिए

बस्ती : जिला कृषि अधिकारी संजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में कृषि विभाग की टीम ने रविवार को बभनान बाजार में बीज में पांच दुकानों व कृषि सेवा केंद्रों पर छापेमारी की और पच्चीस नमूने लिए।

छापेमारी के दौरान दुकानों में स्टाक रजिस्टर समेत अन्य खामियां पाई गई। इसके अलावा दुकानों से गुणवत्ता परीक्षण के लिए पांच-पांच नमूने लिए गए। सुधार के लिए इन दुकानदारों को नोटिस दी गई। जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि नमूनों की जांच प्रयोगशाला में भेजकर कराया जाएगा। परीक्षण परिणाम आने पर संबंधित पर कार्रवाई तय होगी। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देश पर जनपद में बीज, खाद एवं कृषि रक्षा रसायनों की गुणवत्ता, मूल्य एवं उपलब्धता के दृष्टिगत निरंतर छापेमारी की जा रही है। कोई विक्रेता नियमों का उल्लंघन कर कालाबाजारी, निकली बीज, खाद, कीटनाशक की बिक्री और अधिक मूल्य पर वितरण या अवैध भंडारण करता हुआ पकड़ा जाता है, तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी