कलेक्ट्रेट व गांधीनगर का पक्के बाजार सील

बस्ती में बन गए 33 कंटेनमेंट जोन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Jul 2020 10:18 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jul 2020 10:18 PM (IST)
कलेक्ट्रेट व गांधीनगर का पक्के बाजार सील
कलेक्ट्रेट व गांधीनगर का पक्के बाजार सील

बस्ती : जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 33 हो गई है। यह इलाके ऐसे हैं जहां एक-एक कोरोना पॉजिटिव केस पाए जा चुके हैं। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देश पर सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय व परिसर तथा गांधीनगर का पक्के बाजार सील कर दिया गया। राम प्रसाद गली से लेकर सक्सेरिया स्कूल गंदा नाला तक बैरिकेडिग कर लोगों की आवाजाही रोक दी गई है। इन सभी जगहों के आस-पास 250 मीटर दायरे में आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सबकुछ प्रतिबंध कर दिया गया है।

कंटेनमेंट जोन में लागू हुई यह पाबंदियां

विद्यालय व कार्यालय बंद रहेंगे। सार्वजनिक भीड़ पर प्रतिबंध रहेगा। सभी व्यापारिक संस्थान प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। वाणिज्यिक एवं निजी प्रतिष्ठान, औद्योगिक प्रतिष्ठान, सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्य एवं समारोह प्रतिबंधित रहेंगे। मंगल बाजार पुरानी बस्ती, हर्रैया में गोविदपारा, कार्यालय नगर पंचायत, जिवधरपुर, वार्ड नंबर-एक आंबेडकरनगर, नाथपुर टूटी भीटी मिश्र, जसईपुर कप्तानगंज, परिवारपुर ओझागंज, फरेंदा सेंगर महुआलखनपुर, बिहरा कप्तानगंज, खजुरिया मिश्र कप्तानगंज, चांदा बुजुर्ग पैकोलिया, रघुनाथपुर पैकोलिया, प्रतापपुर मनगवां अमोढ़ा, घिरौली बाबू छावनी, सकतापुर भानपुर, सेल्हरा, ब्लाक रोड महारानी होटल, मनवा भानपुर, मंगुरहा भानपुर, श्रीपालपुर बस्ती सदर, बेलवाडाड़ी विशुनपुरवा, पुराना डाकखाना, दक्षिण दरवाजा, नारायणपुर तिवारी हर्रैया, चंद्रभानपुर रुधौली को कंटेंटमेंट जोन बनाया गया है। कप्तानगंज का भारतीय स्टेट बैंक दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी