पीएम के भाषण का सीधा प्रसारण देख सकेंगे किसान

केंद्र प्रायोजित किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की हकीकत जानने जिलाधिकारी डा. राजशेखर शुक्रवार को कृषि भवन पहुंचे। यहां उन्होंने पीएम पोर्टल पर फीड हो रहे किसानों के डाटा चेक किए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 11:39 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 11:39 PM (IST)
पीएम के भाषण का सीधा प्रसारण देख सकेंगे किसान
पीएम के भाषण का सीधा प्रसारण देख सकेंगे किसान

बस्ती : केंद्र प्रायोजित किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की हकीकत जानने जिलाधिकारी डा. राजशेखर शुक्रवार को कृषि भवन पहुंचे। यहां उन्होंने पीएम पोर्टल पर फीड हो रहे किसानों के डाटा चेक किए। कहा, अधिक से अधिक पात्र किसानों की फी¨डग सुनिश्चित करें, ताकि 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव भाषण जिले में किसान सुन सकें। यहां से योजना का शुभारंभ होगा।

डीएम ने 53 हजार 549 डाटा जो पीएम पोर्टल पर पुन: जांच के लिए वापस आ गया था, उनकी फी¨डग की स्थिति जानी। डीएम को जिला कृषि अधिकारी संजेश कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी दी, कि अब तक 2 लाख 48 हजार किसानों की फी¨डग हो चुकी है। इसमें से डेढ़ लाख किसानों का फाइनल डाटा फीड कराया जा चुका है। डीएम ने कहा, 24 फरवरी को योजना का शुभारंभ होगा, यहां से किसानों के खाते में पीएम सीधे धनराशि भेजेंगे। एक भी पात्र किसान छूटने न पाए। डीएओ ने बताया कि जिले में 3 लाख 36 हजार किसान आनलाइन पंजीकृत हैं, इसके अलावा भूलेख के किसान हैं। 2 हेक्टेयर जोत वाले किसानों की फी¨डग कराई जा रही है। सीडीओ अर¨वद कुमार पांडेय, तहसीलदार सदर पवन कुमार, उप निदेशक कृषि डा. संजय त्रिपाठी, उपेंद्र ¨सह, आशुतोष, अमन ¨सह मौजूद रहे। डीएम ने कहा जिलेभर में ब्लाक, तहसील व मुख्यालय पर लाइव प्रसारण होगा। 10.30 बजे से 12.30 बजे तक कार्यक्रम होंगे।

chat bot
आपका साथी