विश्वविद्यालय की टीम ने जांची मेडिकल कालेज की व्यवस्था

किग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय से संबद्ध है मेडिकल कालेज - चिकित्सक स्टाफ व अन्य सुविधाओं का लिया जायजादिया निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 11:33 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 06:03 AM (IST)
विश्वविद्यालय की टीम ने जांची मेडिकल कालेज की व्यवस्था
विश्वविद्यालय की टीम ने जांची मेडिकल कालेज की व्यवस्था

बस्ती : किग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय से महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कालेज बस्ती संबद्ध हो गया है। गुरुवार को विश्वविद्यालय की टीम यहां पहुंची। मेडिकल कालेज में मानक के अनुसार उपलब्ध चिकित्सक, स्टाफ समेत अन्य सुविधाओं की जानकारी ली।

टीम सुबह 10 बजे पहले मेडिकल कालेज के प्रशासनिक भवन रामपुर पहुंची। पांच सदस्यीय टीम में डा. अनूप वर्मा, डा. दिलीप वर्मा, डा. सुनीत कुरील सहित दो अन्य शामिल हैं। टीम ने निर्मित और निर्माणाधीन भवनों की स्थिति देखी। विश्वविद्यालय के मानक पर कालेज है कि नहीं,इसका गहनता से परीक्षण किया। हास्टल,कक्षाएं और प्रशासनिक भवन में उपलब्ध अन्य उपकरण देखे। दूसरे सत्र की शुरू होने वाली पढ़ाई को लेकर कालेज में कितनी तैयारी है,इसकी रिपोर्ट एकत्र की। टीम मेडिकल कालेज की चिकित्सा इकाई ओपेक चिकित्सालय कैली भी गई। यहां लैब, पुस्तकालय समेत ओपीडी की व्यवस्था देखी। शाम पांच बजे तक टीम जांच के बाद लखनऊ रवाना हो गई। इस दौरान प्राचार्य डा. नवनीत कुमार, डा. अनिल कुमार यादव, डा. जीएम शुक्ल, डा. श्याम सुंदर केशरी, डा. मनोज कुमार, डा. स्वराज शर्मा, डा. प्रियंका राय, डा. विकास गुप्ता आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी