नेटवर्क फेल होने से बिल संशोधन कार्य प्रभावित

विद्युत वितरण खंड प्रथम में रही समस्या निराश लौटे उपभोक्ता

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 12:03 AM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 06:11 AM (IST)
नेटवर्क फेल होने से बिल संशोधन कार्य प्रभावित
नेटवर्क फेल होने से बिल संशोधन कार्य प्रभावित

बस्ती : विद्युत विभाग में गुरुवार को नेटवर्क को लेकर अभियंता और उपभोक्ता काफी परेशान हुए। नेटवर्क बाधित होने से बिलों का संशोधन नहीं हो सका। उपभोक्ता निराश लौट गए।

30 अप्रैल तक ओटीएस में संपूर्ण भुगतान का समय तय है। पंजीकरण करा चुके उपभोक्ता जब अमहट कार्यालय पहुंचे तो पता चला कि सुबह से ही नेटवर्क फेल है। सिस्टम चल नहीं रहा। घंटों उपभोक्ता नेटवर्क आने का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। पूरे दिन सेवाएं ठप रहीं। इससे विभाग को लाखों रुपये का राजस्व प्राप्त नहीं हो सका। उप खंड अधिकारी मनोज यादव ने बताया कि नेटवर्क की वजह से यह दिक्कत हुई। सुबह ही आईटी विभाग को इससे अवगत करा दिया गया था। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम संतोष कुमार ने बताया कि टेक्निकल कर्मचारी को लगाकर समस्या दूर कराई गई। 30 अप्रैल तक ओटीएस उपभोक्ता भुगतान कर सकते हैं। उपभोक्ता नीरज चौधरी, संतराम को बिल जमा करना था। पर बिल में संशोधन न होने से निराश लौटना पड़ा।

chat bot
आपका साथी