गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर हाईवे जाम

गो¨वदनगर (वाल्टरगंज) सुगर मिल चलाने, बकाया गन्ना मूल्य व मिल श्रमिकों के भुगतान को लेकर गन्ना किसानों, मिल श्रमिकों ने गुरुवार को दिन में हाईवे पर जाम लगा दिया। बड़ी संख्या में पटेल चौक पर धरने पर बैठ गए, जिससे वाहनों के पहिए थम गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jan 2019 10:55 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jan 2019 10:55 PM (IST)
गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर हाईवे जाम
गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर हाईवे जाम

बस्ती: गो¨वदनगर (वाल्टरगंज) सुगर मिल चलाने, बकाया गन्ना मूल्य व मिल श्रमिकों के भुगतान को लेकर गन्ना किसानों, मिल श्रमिकों ने गुरुवार को दिन में हाईवे पर जाम लगा दिया। बड़ी संख्या में पटेल चौक पर धरने पर बैठ गए, जिससे वाहनों के पहिए थम गए।

जिला पंचायत सदस्य सपा नेता राम प्रकाश चौधरी की अगुवाई में वाल्टरगंज क्षेत्र के गन्ना किसान, मिल श्रमिक, भाकियू नेता व सपा पदाधिकारी पैदल मार्च करते, सरकार विरोधी नारे लगाते हुए पटेल चौक पहुंचे। एसडीएम सदर श्री प्रकाश शुक्ल, सीओ सिटी आलोक ¨सह, प्रभारी निरीक्षक नगर रामअशीष यादव, एसओ वाल्टरगंज ने प्रदर्शनकारियों को हरदिया के पास रोकने का प्रयास किया, मगर वे सफल नहीं हो सके। लोगों ने चौक पर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारी किसानों का बकाया गन्ना मूल्य 41 करोड़ 95 लाख भुगतान करने की मांग करते हुए नारेबाजी कर रहे थे। 11.20 बजे जाम लगते ही दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस बीच एसडीएम व सीओ ने लोगों से कई बार वार्ता करने का प्रयास किया, लेकिन लोग जिलाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे। बात बनती न देख अपर जिलाधिकारी रमेशचंद्र व अपर पुलिस अधीक्षक पंकज भी मौके पर पहुंच गए। आंदोलनकारियों को मनाने का प्रयास किया। इसके बाद 1.20 बजे जिलाधिकारी से वार्ता कराने के लिए राम प्रकाश चौधरी व भाकियू के जिला अध्यक्ष राम मनोहर चौधरी को अधिकारी साथ लेकर चले गए, इधर पुलिस ने लोगों को सड़क से हटाकर आवागमन बहाल करा दिया। धरना में सपा नेता सुमन ¨सह, बृजेश मिश्र, मनोज राजभर, बृजेश चौधरी, त्रिबेनी चौधरी, राममहीपत चौधरी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी