पांच हजार टीसीडी की होगी मुंडेरवा मिल

बस्ती: गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुंडेरवा में पांच हजार टीसीडी (टन क्र¨सग पर डे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Mar 2018 06:42 PM (IST) Updated:Tue, 27 Mar 2018 06:42 PM (IST)
पांच हजार टीसीडी की होगी मुंडेरवा मिल
पांच हजार टीसीडी की होगी मुंडेरवा मिल

बस्ती: गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुंडेरवा में पांच हजार टीसीडी (टन क्र¨सग पर डे) क्षमता की चीनी मिल की आधार शिला रखेंगे। इसके बाद निर्माण के लिए अधिकृत कंपनी तेजी से निर्माण का काम शुरू कर देगी। प्रतिवर्ष 70 से 80 लाख कुंतल गन्ना पेराई क्षमता वाली इस अत्याधुनिक मिल मे 27 मेगावाट बिजली का दैनिक उत्पादन होगा। मिल के संयत्र तो चलेंगे ही साथ ही साथ आम आदमी को भी इसका लाभ मिलेगा। चीनी मिल के1998-99 में बंद होने के बाद से मुंडेरवा की रौनक चली गयी थी और विकास थम गया था। अप्रैल 2017 में प्रदेश सरकार ने मुंडेरवा में नई मिल लगाने की घोषणा के साथ इसके लिए बजट भी जारी कर दिया था।12जनवरी को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थगित होने के बाद अब 29 मार्च को  मुंडेरवा क्षेत्र के लोगों की यह बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने जा रही है। मुंडेरवा चीनी मिल के सामान्य प्रबंधक आरपी ¨सह ने बताया कि मिल की दैनिक पेराई क्षमता 5 ह•ार टन प्रतिदिन होगी। 27 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा । मुख्य गन्ना प्रबंधक मुनीश भारद्वाज ने बताया कि मिल को प्रति वर्ष लगभग 80 लाख ¨क्वटल गन्ना की जरूरत होगी। इसके लिए गन्ना क्षेत्रफल लगभग 22 ह•ार हेक्टेयर होना चाहिए। आइसजैक इंजीनिय¨रग कंपनी द्वारा जनवरी 2019 तक इस चीनी मिल को तैयार कर लिए जाने की उम्मीद है। तीन वर्षो तक यही कंपनी इस मिल को चलाएगी। भाकियू कार्यकर्ता करेंगे सीएम का स्वागत

1998 में मुंडेरवा चीनी मिल बंद होने के बाद से चीनी मिल चलाने को लेकर संघर्ष कर रहे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी गुरुवार को मुख्यमंत्री द्वारा किए जाने वाले शिलान्यास कार्यक्रम में न केवल उपस्थित रहेंगे अपितु करतल ध्वनि से उनका स्वागत करेंगे। भाकियू नेता और सहकारी गन्ना समिति मुंडेरवा के अध्यक्ष दीवान चंद्र पटेल, मंडल उपाध्यक्ष शोभाराम ठाकुर ने बताया कि भाकियू कार्यकर्ता मुख्यमंत्री द्वारा चीनी मिल के शिलान्यास से बेहद प्रसन्न हैं और उत्साहित हैं। मुख्यमंत्री के प्रति आभारी हैं। स्मरण रहे कि 11दिसंबर 2002 को बंद पड़ी चीनी मिल को चलाने को लेकर आंदोलित भाकियू और पुलिस के बीच हुए टकराव में पुलिस फाय¨रंग में मेंहडा पुरवा के धर्मराज चौधरी, जगदीशपुर मंझरिया के बद्री चौधरी और संतकबीर नगर जनपद के मंगेरा निवासी तिलकराज चौधरी की मौत हो गई थी। इनका स्मारक मुंडेरवा चीनी मिल तिराहे पर बना है।

chat bot
आपका साथी