मीटर आधारित बिलिग पर अभियंता दें जोर : चेयरमैन

बिजली उपभोक्ताओं का काउंटर पर भरवाएं केवाइसी - विद्युत राजस्व वसूली में तेजी लाने के दिए निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 05:45 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 05:45 PM (IST)
मीटर आधारित बिलिग पर अभियंता दें जोर : चेयरमैन
मीटर आधारित बिलिग पर अभियंता दें जोर : चेयरमैन

बस्ती : उप्र. पावर कारपोरेशन के चेयरमैन अरविद कुमार ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये बिजली कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अभियंताओं से कहा कि उपभोक्ताओं को सही बिल मीटर रीडिग आधारित दें। उपभोक्ताओं को हर योजना की जानकारी आसानी से मिल सके, इसके लिए उनका केवाइसी भरवाएं। राजस्व वसूली में तेजी लाएं।

विद्युत कार्यालय के कांफ्रेंसिग हाल में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिग में चेयरमैन ने कहा जिन उपभोक्ताओं के नाम पर दो कनेक्शन जारी हैं उसकी जांच कर एक बंद कराएं। अनमीटर्ड घरों को मीटर में तब्दील करें। सब स्टेशनों पर बोर्ड लगवाएं, जिसमें पूरा ब्योरा हो। झटपट पोर्टल, निवेश मित्र, 1912 व सोशल मीडिया पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराएं। सीएससी, राशन दुकानों पर भी बिल जमा करने की सुविधा बढ़ाएं।

मुख्य अभियंता आलोक रंजन सिंह से कहा कि आपूर्ति बेहतर देने के साथ ही राजस्व वसूली में और तेजी लाएं। उपभोक्ताओं को जागरूक करें। इस दौरान अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण आरबी कटियार, अटैच एसई भूदेव प्रसाद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी