धूल का गुबार बना रहा बीमार

केनयार्ड में पड़ी राख उड़ने से किसान परेशान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 10:40 PM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 06:03 AM (IST)
धूल का गुबार बना रहा बीमार
धूल का गुबार बना रहा बीमार

बस्ती: मुंडेरवा चीनी मिल परिसर में बने केनयार्ड में पसरे राख की वजह से गन्ना लदी गाड़ियों के अंदर प्रवेश करने पर पहिए से धूल का गुबार उठने लगता है। धूल के गुबार से गन्ना तौल कराने के लिए आने वाले किसान परेशान है।

जनवरी में बारिश होने पर गन्ना लदे वाहनों के आने-जाने से केनयार्ड में जगह-जगह गड्ढे बन गए थे। इन गड्ढों को मिल प्रबंधन द्वारा मिल से निकलने वाली राख भरवा कर समतल तो करा दिया गया। मौसम गर्म होते ही राख सूख गई और गाड़ियों के आवागमन से राख उड़ती रहती है। राख नाक व मुंह में जाने से किसान खांसी व सांस फूलने के कारण परेशान हैं। रिठिया निवासी किसान मायाराम ने बताया कि जब भी गन्ना लेकर मिल पर आ रहे हैं तो उड़ने वाली राख से परेशानी होने लगती है। महुआ डाबर निवासी प्रहलाद ने कहा कि उड़ने वाली राख से अकुलाहट और सांस फूलने लगता है। बरडाड़ निवासी महेंद्र चौधरी ने बताया कि राख की वजह से आंख में खुजली के साथ आंसू गिरने लगते है। मेहड़ापुरवा निवासी श्रवन कुमार ने बताया कि हम प्रतिदिन एक से दो गाड़ी गन्ना गिराने के लिए लेकर आते है। मिल में हो रहे प्रदूषण से खांसी ठीक नही हो रही हैं।

chat bot
आपका साथी