हर घर जल पहुंचाने को लेकर डीएम ने दिखाई सख्ती, मांगी रिपोर्ट

गुरुवार को जल जीवन मिशन की आयोजित समीक्षा बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिया कि वह ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित ओवरहेड टैंक परियोजनाओं का इम्पलिमेंटेशन सपोर्ट एजेंसी (आइएसए) के माध्यम से पुनः निर्धारित प्रारूप पर भौतिक सत्यापन कराएं।

By Sugriv Kumar SinghEdited By: Publish:Thu, 25 Aug 2022 11:29 PM (IST) Updated:Thu, 25 Aug 2022 11:30 PM (IST)
हर घर जल पहुंचाने को लेकर डीएम ने दिखाई सख्ती, मांगी रिपोर्ट
हर घर जल पहुंचाने को लेकर डीएम ने दिखाई सख्ती, मांगी रिपोर्ट

 जासं.बस्ती : हर घर जल पहुंचाने को लेकर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन सख्त हो गई है। गुरुवार को जल जीवन मिशन की आयोजित समीक्षा बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिया कि वह ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित ओवरहेड टैंक परियोजनाओं का इम्पलिमेंटेशन सपोर्ट एजेंसी (आइएसए) के माध्यम से पुनः निर्धारित प्रारूप पर भौतिक सत्यापन कराएं। कितनी परियोजनाएं ग्राम पंचायत स्तर से और कितनी परियोजनाएं रेट्रोफिटिंग व कितनी परियोजनाओं का रीआर्गनाइजेशन करने की आवश्यकता है साथ ही कितनी परियोजनाओं को जल निगम स्तर से ठीक किया जा सकता है। इन सभी का श्रेणीकरण कर 15 दिवस में पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। <ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>डीएम ने बताया कि जल जीवन मिशन फेज-2 व 3 के अन्तर्गत जिले के कुल लक्षित ग्रामों की संख्या 2176 है, जिसमें से 1518 ग्रामों में भूमि उपलब्ध कराये जाने का उल्लेख है, जो लक्ष्य के सापेक्ष 70 प्रतिशत है। इनमें से एसडब्लूएसएस को 607 ग्रामों से आच्छादित 255 परियोजनाओं का डीपीआर प्रेषित किया गया है, जिसमें स्वीकृत 212 परियोजनाओं की एसएलएससी. के सापेक्ष 142 ग्रामो से आच्छादित 70 परियोजनाओं में कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न> उन्होंने बैठक में परियोजना के अधिशासी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण को निर्देशित किया कि सर्वे टीम की संख्या बढ़ाएं जिससे इस माह के अन्त तक कम से कम 10 परियोजनाओं को अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जा सके। चेताया परियोजना के कार्य में शिथिलता बरतने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>

chat bot
आपका साथी