दिल्ली-मुंबई के मरीजों को मिल रही टीबी व एचआइवी की दवा

लॉकडाउन के कारण जरूरतमंद मरीजों को नहीं उपलब्ध हो पा रही थी दवा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 May 2020 04:31 PM (IST) Updated:Wed, 20 May 2020 04:31 PM (IST)
दिल्ली-मुंबई के मरीजों को मिल रही टीबी व एचआइवी की दवा
दिल्ली-मुंबई के मरीजों को मिल रही टीबी व एचआइवी की दवा

बस्ती : लॉकडाउन के कारण जिले में फंसे दिल्ली व मुंबई के टीबी और एचआइवी के मरीजों को भी दवा मुहैया कराई जा रही है। मरीजों को रजिस्ट्रेशन कार्ड और पर्चा दिखाना होगा। यह व्यवस्था इसलिए की गई है, ताकि किसी मरीज की दवा बीच में छूटने न पाए।

जिले में दिल्ली, मुंबई तक के ऐसे लोग फंसे हुए हैं जिनकी टीबी व एचआइवी की दवा चल रही है। शासन की ओर से ऐसे लोगों को स्थानीय स्तर पर दवा उपलब्ध कराए जाने को निर्देशित किया गया है।

जिला क्षय रोग अधिकारी डा. सीएल कन्नौजिया ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान बाहर के 12 मरीजों ने टीबी क्लिनिक से संपर्क किया। पर्चे आदि देखकर दवा उपलब्ध करा दी गई है। देश के किसी भी हिस्से का मरीज अगर दवा लेने आता है तो उसे दवा दी जाएगी। बाहर से आने वाले 10 एचआइवी मरीजों के लिए भी दवा की व्यवस्था कराई जा रही है। जिला अस्पताल में संचालित एआरटी सेंटर से उन्हें दवाएं मुहैया कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी