झाड़ू लगाकर रेल कर्मियों ने दिया स्वच्छता का संदेश

स्वच्छता अभियान के तहत रेलवे द्वारा 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवारा मनाया जाएगा। रविवार को झाड़ू लगाकर रेल अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वच्छता का संदेश दिया। हाथ में झाड़ू और फावड़ा लेकर रेल कर्मी सफाई करते रहे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 11:40 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 11:40 PM (IST)
झाड़ू लगाकर रेल कर्मियों ने दिया स्वच्छता का संदेश
झाड़ू लगाकर रेल कर्मियों ने दिया स्वच्छता का संदेश

बस्ती : स्वच्छता अभियान के तहत रेलवे द्वारा 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवारा मनाया जाएगा। रविवार को झाड़ू लगाकर रेल अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वच्छता का संदेश दिया। हाथ में झाड़ू और फावड़ा लेकर रेल कर्मी सफाई करते रहे। आम यात्रियों को भी इसके प्रति प्रेरित किया। स्वच्छता पखवारा के दूसरे दिन स्टेशन पर गोंडा के एडीएमई मनोज धर द्विवेदी के नेतृत्व में आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव ने सफाई की। कहा कि स्वच्छता की आदत हर किसी के जीवन में होनी चाहिए। तभी स्वच्छता की संकल्पना साकार हो सकेगी। स्टेशन पर उगी झाड़-झंखाड़ को साफ किया गया। यात्रियों को स्वच्छता का महत्व बताया गया। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक जीसी श्रीवास्तव, सीएचआई शशिकांत, उप निरीक्षक अशोक चौहान, एएसआइ पंचमराम, योगेंद्र प्रताप ¨सह, कांस्टेबल मान ¨सह, इंद्रजीत गिरि, सुरेंश गौतम, कृष्ण मोहन पाठक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी