मुख्य अभियंता ने किया नहरों की सफाई कार्य का निरीक्षण

जनपद के विभिन्न माइनरों पर चल रहे सिल्ट सफाई कार्य का बुधवार को विभागीय टीम ने निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 11:26 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 06:02 AM (IST)
मुख्य अभियंता ने किया नहरों की सफाई कार्य का निरीक्षण
मुख्य अभियंता ने किया नहरों की सफाई कार्य का निरीक्षण

बस्ती : जनपद के विभिन्न माइनरों पर चल रहे सिल्ट सफाई कार्य का बुधवार को विभागीय टीम ने निरीक्षण किया। सरयू नहर परियोजना- दो गोंडा के मुख्य अभियंता आलोक कुमार जैन ने कोड़रा माइनर, सूही माइनर, मुरादपुर रजवाहा माइनर, कनेथू माइनर, पकड़ी रजवाहा व भानपुर माइनर में चल रहे सिल्ट सफाई कार्यों की गुणवत्ता जांची।

उन्होंने कहा कि सफाई कार्य में किसी तरह की खामियां नहीं होनी चाहिए। नहरों को इस लायक बनाया जाए कि स्वच्छता के साथ पानी का अच्छी तरह बहाव हो सके। जिससे किसानों को सिचाई में नहरों की मदद मिले। विभाग के अधिकारी खुद इन कार्यों की निगरानी करें। पर्यवेक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। अधीक्षण अभियंता सिचाई निर्माण मंडल बस्ती लवकुश सिंह, अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड-चार बस्ती राकेश कुमार गौतम मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी