हर गतिविधि पर नजर रखेगा सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरा

पुरानी बस्ती में कडी की गई सुरक्षा व्यवस्था

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 10:48 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 10:48 PM (IST)
हर गतिविधि पर नजर रखेगा सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरा
हर गतिविधि पर नजर रखेगा सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरा

बस्ती: एक साथ मोहर्रम एवं गणेश पूजा को लेकर पुलिस के सामने सुरक्षा की चुनौती है। हालांकि इस मामले में एसपी दिलीप कुमार के निर्देशन में पुरानी बस्ती पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के अति संवेदनशील, संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन एवं सीसीटीवी कैमरे की मदद से वहां होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल भी लगाए गए हैं।

एसओ सर्वेश राय ने बताया कि स्थानीय लोगों के सहयोग से करुआ बाबा गणेश पंडाल पर 2 सीसीटीवी कैमरा, मेट्रो गली में 4 सीसीटीवी कैमरा, अंजुमन मस्जिद के पास 2 सीसीटीवी कैमरा, पंचायती मंदिर के पास दो सीसीटीवी कैमरा, बंटी सोनी के गणपति पंडाल के सामने एक सीसीटीवी कैमरा, कन्हैया लाल सोनी के सामने बने पंडाल के आगे-पीछे सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। किर्लोस्कर गली में 3 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। चिकवा टोला मस्जिद के पास एक, दक्षिण दरवाजा पर 4 सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया है। इसके साथ ही प्रशासन ने एक ड्रोन कैमरे के माध्यम से भी निगरानी करने का निर्णय लिया है। रैपिड एक्शन फोर्स की 2 प्लाटून जिसमें 2 इंसपेक्टर, 10 सब इंस्पेक्टर, 30 कांस्टेबल, एक प्लाटून पीएससी साथ ही पुरानी बस्ती थाने की पुलिस भी क्षेत्र में मुस्तैद नजर आ रही है। सोमवार से ही फोर्स ने पैदल गश्त करनी शुरू कर दी है। 21 सितंबर को मोहर्रम एवं 23 सितंबर को गणेश प्रतिमा विसर्जन को देखते हुए पुलिस बल की व्यवस्था बनाई गई है। सीओ सिटी आलोक ¨सह ने बताया कि पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के अति संवेदनशील, संवेदनशील इलाकों के साथ साथ समान्य इलाकों में भी विशेष चौकसी बरती जा रही है। प्रशासन मोहर्रम, गणेश पूजा सकुशल संपन्न कराने के लिए संकल्पित है।

chat bot
आपका साथी