घायल महिला शिक्षामित्र को अस्पताल देखने पहुंचे बीएसए

खंड शिक्षाधिकारी को मामले की सौंपी जांच संगठन पदाधिकारियों ने किया कार्रवाई की मांग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Dec 2020 11:18 PM (IST) Updated:Sun, 27 Dec 2020 11:18 PM (IST)
घायल महिला शिक्षामित्र को अस्पताल देखने पहुंचे बीएसए
घायल महिला शिक्षामित्र को अस्पताल देखने पहुंचे बीएसए

जागरण संवाददाता, बस्ती : बनकटी विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय कथरुआ में प्रधानाध्यापक मो. अजीज और महिला शिक्षामित्र अर्चना यादव के बीच हुई मारपीट के मामले में बीएसए जगदीश शुक्ल ने सख्त रुख अख्तियार किया है। वह रविवार को जिला अस्पताल में भर्ती घायल शिक्षामित्र को देखने पहुंचे। कुशलक्षेम जानने के बाद खंड शिक्षाधिकारी को प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने का निर्देश दिया।

शिक्षा मित्र संघ का एक प्रतिनिधिमंडल संतोष कुमार भट्ट की अगुवाई में बीएसए से मुलाकात की। उन्हें ज्ञापन सौंपकर संबंधित शिक्षक एवं उनके सहयोगियों पर कार्रवाई की मांग उठाई। बीएसए ने आश्वस्त किया कि निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी मिलेगा कार्रवाई होगी। उन्हें बताया गया कि घायल शिक्षामित्र अर्चना रह-रह कर बेहोश हो जा रही है। बीएसए ने कहा कि मारपीट कर्मचारी आचरण नियमावली 1999 का उल्लंघन है। रामपराग चौधरी, वीरेंद्र कुमार शुक्ल, आनंद दुबे, रजनीश कुमार मिश्र, प्रवीन श्रीवास्तव, राघवेंद्र उपाध्याय, भोला शुक्ला, राकेश उपाध्याय, कृष्ण कुमार तिवारी, सुमित कुमार श्रीवास्तव, राजनरायन सिंह, रामधनी चौधरी, बरसाती यादव मौजूद रहे। उधारी मांगने पर बन्दूक लेकर दौड़ाया,मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता,परशुरामपुर,बस्ती: उधारी मांगने को लेकर हुए विवाद में असलहा लेकर दौड़ाने की घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।। थाना क्षेत्र के मिश्रौलियाधीश निवासी ठाकुर प्रसाद यादव का आरोप है कि दुबौलिया के हरैया निवासी परसुराम ने कब्रिस्तान की बाउंड्रीवाल का कार्य कराने के लिए उनकी दुकान से सामान उधारी पर लिया था। उधार के दो लाख 52 हजार रुपये लेने थे। 50-50 हजार रुपये के दो चेक उन्हें दिया गया था। बैंक में चेक जमा किया,लेकिन खाते में रकम न होने के कारण भुगतान नहीं हो सका। आरोप है कि पैसा मांगने गए तो आरोपित ने असलहा लेकर मारने के लिए दौड़ा लिया। थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। धन हड़पने का आरोप

बस्ती: प्राइवेट कंपनी में धनराशि जमा कराकर हड़पने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ छावनी में मुकदमा दर्ज कराया गया है। थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी हरिप्रसाद शुक्ला का आरोप है आरोपितों ने एक प्राइवेट कम्पनी में उनसे धन जमा कराकर हड़प लिया गया है। पुलिस ने दी गई तहरीर के आधार पर लखनऊ के ज्ञानेश पाठक, विकास नाथ त्रिपाठी, बागीश मिश्रा, परवल कौशिक समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन का मुकदमा दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी