चहुंओर जीत का जश्न, मनाईं खुशियां

शहर से लेकर गांव तक लोगों ने बांटी मिठाई

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 May 2019 11:35 PM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 06:17 AM (IST)
चहुंओर जीत का जश्न, मनाईं खुशियां
चहुंओर जीत का जश्न, मनाईं खुशियां

बस्ती: भजपा प्रत्याशी हरीश द्विवेदी की जीत कर सूचना मिलते ही समर्थक जीत की खुशियां मनाने लगे। मतगणनास्थल मंडी परिषद में समर्थकों ने सांसद को कंधे पर उठा लिया तथा अबीर-गुलाल की बौछार होने लगी। दक्षिण दरवाजा चौराहे पर वरिष्ठ नेता पुष्कर मिश्र के नेतृत्व में विजय पर्व का आयोजन किया गया जिसमें एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई। अमर कुमार निषाद, अनिल कमलापुरी, सतीश सोनकर, पप्पू, संजय उपाध्याय, निसार अली, मोबीन,भारती गुप्ता, रामधनी सोनकर, ईदू अली, मो.नाजिम हुसेन, अखिलेश राज, प्रिस बरनवाल, राजू पाल, आबिद अली, अखिलेश राज, संदीप कन्नौजिया, गुड़िया निषाद, रविद्र पाल, प्रतीक निषाद, चिटू मिश्रा, लवकुष चौबे, रवि मोदनवाल मौजूद रहे।

कप्तानगंज में हरीश द्विवेदी लगभग 30 हजार से ज्यादा मतों से आगे दिखे तो लोगों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया जो देर शाम तक चलता रहा। राजेश त्रिपाठी, गौरव त्रिपाठी, मोहन गुप्ता, अनिल कुमार तिवारी राकेश दुबे, हरिश्चंद्र त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। विक्रमजोत विकास क्षेत्र के सुकरौली पांडे ग्राम सभा में जश्न का माहौल रहा। लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। नरेंद्र त्रिपाठी चंचल, लाल जी पांडेय, राम कुमार पांडेय, धर्मेंद्र पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे। देईसाड़ में परिमल बंगाली ने मिठाई बांटी।

chat bot
आपका साथी