प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योजना के लाभार्थियों से करेंगे संवाद

जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने नौ सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षकों से मांगी लाभार्थियों की सूची

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 May 2022 11:20 PM (IST) Updated:Sun, 22 May 2022 11:20 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योजना के लाभार्थियों से करेंगे संवाद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योजना के लाभार्थियों से करेंगे संवाद

जागरण संवाददाता, बस्ती : केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ ले चुके लाभार्थियों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सीधा संवाद करेंगे। संवाद कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन लाभार्थियों का ब्योरा जुटा रहा है। इसके लिए नौ सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षकों से लाभार्थियों की सूची मांगी गई है। इसमें हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना और आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों को शामिल किया जाएगा।

जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन तीनों महत्वाकांक्षी योजना का लाभ ले चुके लाभार्थियों से संवाद करेंगे। योजना का लाभ लेकर लाभार्थियों में क्या बदलाव आया, प्रधानमंत्री इसको जानेंगे। संवाद कार्यक्रम के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से लाभ ले चुके 10 लाभार्थियों, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के 10 लाभार्थी जिन्होंने तीनों किस्त यानी पांच हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि प्राप्त कर चुकी हैं और आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का लाभ ले चुके 10 लाभार्थी कार्यक्रम में शामिल किए जाएंगे। संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इन लाभार्थियों की सूची संबंधित प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक बनकटी, कुदरहा, भानपुर से प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों की सूची मरवटिया, साऊंघाट व बहादुरपुर के अधीक्षक से मांगी गई है। इसके अलावा आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लाभार्थियों की सूची रुधौली, सल्टौआ व कप्तानगंज के चिकित्सा अधीक्षक से मांगी गई है। डीएम ने बताया कि लाभार्थियों की सूची आयुष्मान सेल के ई-मेल के जरिये भेजी जाएगी। प्रभारी सीएमओ डा. सीएल कन्नौजिया ने बताया कि 31 मई को लाइव संवाद के जरिये इन लाभार्थियों से प्रधानमंत्री का संवाद कार्यक्रम तय है। सीएमओ आफिस में कार्यक्रम होगा। कुल 90 लाभार्थियों को शामिल किया गया है।

chat bot
आपका साथी