खंडस्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

वालीबाल बालक वर्ग में बसौखा प्रथम और नेवादा की टीम दूसरे स्थान पर रही

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 11:38 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 11:38 PM (IST)
खंडस्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
खंडस्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

जासं,रुधौली, बस्ती : युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नेवादा के सर्वोदय इंटर कॉलेज में आयोजित कबड्डी, वॉलीबॉल, दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। वालीबाल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में बसौखा प्रथम और नेवादा दूसरे स्थान पर रहा।

कबड्डी में पकरी अव्वल प्रथम और नेवादा की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया। कबड्डी महिला वर्ग में भी नेवादा की टीम का बोलबाला रहा। पहले स्थान पर नेवादा जबकि बरगदवा की टीम दूसरे स्थान पर रही। 100 मीटर दौड़ में चंदन व उजाला प्रथम, सौरभ व सतांक्षी द्वितीय तथा अमन व शशि तृतीय स्थान पर रहे। 400 मी दौड़ में सोफुल्लाह, रिकी प्रथम, प्रशांत व रीमा द्वितीय और इरफान एवं नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

लंबी कूद में आसिफ, अनु शर्मा प्रथम, सैफुल्लाह व उजाला द्वितीय तथा सचिन और अर्चना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख रुधौली अनूप चौधरी और बीओ नवनीत तिवारी ने विजई प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सियाराम वर्मा,अनिल कुमार, रामविलास, दीपक, रामदास, जितेंद्र कुमार,आशीष चौधरी, शिव कुमार आदि लोग मौजूद रहे। खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दम, हुए पुरस्कृत

जागरण संवाददाता, टिनिच, बस्ती : सल्टौआ ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय टिनिच शुक्ल पर बुधवार को न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें आमा न्याय पंचायत के परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। शुभारंभ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यंत सिंह सामंत ने मां सरस्वती का पूजन और परिचय प्राप्त कर किया। 50, 100, 200, 400 मीटर दौड़, कबड्डी, लंबीकूद, ऊंचीकूद में बच्चों ने दमखम दिखाया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्राथमिक वर्ग के 50 मीटर दौड़ में पचलौरिया की अर्पिता प्रथम, आमा की रोशनी दूसरे स्थान पर रही। दुष्यंत ने कहा कि प्राथमिक स्तर पर इस प्रकार के आयोजन से छात्र-छात्राओं को अपनी रुचि के बारे में जानने का अवसर मिलता है। खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं है। प्रतिभावान बच्चों को इसके माध्यम स्व आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। ग्राम प्रधान रामदीन शुक्ल विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। संचालन दुर्गेश यादव ने किया। इस दौरान राजेश चौधरी, अनुराधा चौधरी, अनुपम वर्मा, ओम प्रकाश सिंह, दिवाकर मिश्र, शिव नंदन मिश्र, आशाराम यादव, प्रदीप कुमार, मनीष कुमार, बीनू, श्रीधर पाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी