जिला कारागार में छह बंदी समेत 51 मिले पाजिटिव

टीबी अस्पताल में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के जिला कार्यक्रम समन्वयक कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। पुष्टि होने के बाद भी अस्पताल को बंद नहीं किया गया। कर्मियों में संक्रमण फैलने का भय बना हुआ है। मंगलवार को पूरे दिन अस्पताल खुला रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 10:33 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 10:33 PM (IST)
जिला कारागार में छह बंदी समेत 51 मिले पाजिटिव
जिला कारागार में छह बंदी समेत 51 मिले पाजिटिव

बस्ती : जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी है। मंगलवार को बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर से जारी हुई 1625 की रिपोर्ट में 1574 निगेटिव, जबकि जिला कारागार में छह बंदी समेत 51 लोग पाजिटिव पाए गए। मंगलवार को 32 संक्रमित मरीज कोरोना को हरा कर घर पहुंचे ।

अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3534 हो गई है। अब तक 3098 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। सीएमओ डा. एके गुप्ता ने बताया कि शहर के रमेश्वरपुरी, मझौआमीर जमदाशाही, छेरिया पारा सिकदरपुर, दुबौलिया, भावपुर में तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। नानकनगर कोतवाली, मदनपुर में दो, बैरिहवा, रौता, बेलवाडाड़ी, जिला न्यायालय, लबदहिया, बनकसी ओड़वारा, कमोखर, बेलवरिया, नारायनपुर तिवारी, राउथ रुधौली, रानीपुर, महुआ डाबर सोनहा, सोनहा बाजार, विवेकानंद कालोनी, कोठली, मावलीय रोड रौता, बड़ेवन, भरौली बाबू वाल्टरगंज में छह और खड़उवा में एक लोग में संक्रमण पाया गया है। सक्रिय मरीजों की संख्या 366 हो गई है। 933 लोगों की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। वहीं नोडल अधिकारी नगरीय क्षेत्र डा. एके कुशवाहा के नेतृत्व में एंटीजन टेस्ट किट से विभिन्न स्थानों पर जांच हुई। अब तक एक लाख 15 हजार 465 सैंपल लिए जा चुके हैं।

टीबी अस्पताल में पहुंचा कोरोना

टीबी अस्पताल में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के जिला कार्यक्रम समन्वयक कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। पुष्टि होने के बाद भी अस्पताल को बंद नहीं किया गया। कर्मियों में संक्रमण फैलने का भय बना हुआ है। मंगलवार को पूरे दिन अस्पताल खुला रहा।

chat bot
आपका साथी